Bhool Chuk Maaf फिल्म के प्रोड्यूसर पर पीवीआर सिनेमाज ने किया 60 करोड़ रुपए का मुकदमा

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिल्म के मेकर्स ने थिएट्रिकल रिलीज को एक दिन पहले कैंसिल कर दिया और ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी. इस फैसले के बाद थियेटर्स के ओनर को नुकसान हुआ और पीवीआर सिनेमाज ने प्रोड्यूसर पर केस दर्ज कर दिया है.

By Shreya Sharma | May 10, 2025 4:37 PM
an image

Bhool Chuk Maaf: करण शर्मा की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएट्रिकल रिलीज को कैंसिल कर दिया गया है. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए मेकर्स ने 9 मई के रिलीज को टाल कर 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि बीते कई दिनों से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु कर दी गई थी, लेकिन इस फैसले से थियेटर्स के ओनर को बहुत नुकसान हुआ. इसके बाद अब पीवीआर सिनेमाज ने मैडॉक प्रोडक्शन हाउस पर 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर कर दिया है.

पीवीआर सिनेमाज ने दिनेश विजान पर किया केस

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार, पीवीआर सिनेमाज ने यह दावा किया कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने के फैसले से पीवीआर को बहुत भारी नुकसान हुआ है. इसीलिए उन्होंने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म पर केस दर्ज कर दिया है. न्यूज9 लाइव के साथ एक इंटरव्यू में पीवीआर के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कन्फर्म कर दिया कि उन्होंने मैडॉक फिल्म के दिनेश विजान पर 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है. हालांकि इस मुकदमे के बाद मैडॉक फिल्म्स के द्वारा कोई भी बात नहीं कही गई है.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

आपको बता दें, मैडॉक फिल्म्स ने देशभर में सिक्यूरिटी ड्रिल्स को देखकर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सिनेमाघरों में रिलीज को कैंसिल कर दिया. साथ ही उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला सुना दिया और रिलीज डेट की घोषणा कर दी. फिल्म में राजकुमार राव और वामिक गब्बी की कॉमेडी के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: का थिएट्रिकल रिलीज टलने से बॉक्स ऑफिस को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version