Bhool Chuk Maaf Verdict Hit or Flop: राजकुमार राव की फिल्म हिट या फ्लॉप? जानिए बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब

Bhool Chuk Maaf Verdict Hit or Flop: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई या फ्लॉप? जानें फिल्म की कुल कमाई, बजट और कहानी.

By Sheetal Choubey | June 16, 2025 9:25 AM
an image

Bhool Chuk Maaf Verdict Hit or Flop: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म अपनी यूनिक स्टोरीलाइन और हल्के-फुल्के हास्य की वजह से चर्चा में रही. युवाओं को फिल्म की कहानी खासा पसंद आई और शुरुआती वीकेंड में इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी दमदार रहा. लेकिन अब सवाल है – क्या ये फिल्म हिट साबित हुई या फ्लॉप? ऐसे में आइए आपको बॉक्स ऑफिस का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं.

भूल चूक माफ लाइफटाइम कलेक्शन

50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भूल चूक माफ का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 71.81 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 86.6 करोड़ रुपये रहा. इस तरह फिल्म ने अपनी लागत से करीब 21.81 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं, और ओटीटी पर रिलीज के बाद भी इसकी लोकप्रियता बनी हुई है. हालांकि, थिएटर कलेक्शन में गिरावट साफ दिखी. फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 27 करोड़ रुपये के आसपास कमा लिए थे, जो एक पॉजिटिव ओपनिंग मानी जाती है. लेकिन दूसरे हफ्ते से कमाई में लगातार गिरावट आती रही। बावजूद इसके, धीरे-धीरे फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.

अब बात करें कि फिल्म हिट या फ्लॉप? तो भूल चूक माफ ने अपना बजट रिकवर कर लिया है और दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी बटोर चुकी है. ऐसे में फिल्म हिट साबित हुई है.

भूल चूक माफ की कहानी

फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है, जिसमें रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. रंजन अपने प्यार को पाने के लिए महादेव से मन्नत मांगता है, लेकिन फिर शादी तय हो जाने के बाद उसे पूरा करना भूल जाता है. इसकी वजह से हल्दी वाला दिन टाइम लूप में फंस जाता है फिर आगे क्या होता, इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, तो कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का हुआ बंटाधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version