Indoo Ki Jawani Teaser: 16 सितंबर को डेट पर जा रही हैं कियारा आडवाणी, आप भी मिलने के लिए हो जाए तैयार

Indoo Ki Jawani Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म 'इंदु की जवानी' (Indoo Ki Jawani) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कियारा नये लुक में दिख रही है. फिल्म में एक्ट्रेस गाजियाबाद की इंदु गुप्ता के रोल में नजर आएंगी. कियारा ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे काफी पसन्द किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2020 9:42 AM
feature

Indoo Ki Jawani Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘इंदु की जवानी’ (Indoo Ki Jawani) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कियारा नये लुक में दिख रही है. फिल्म में एक्ट्रेस गाजियाबाद की इंदु गुप्ता के रोल में नजर आएंगी. कियारा ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे काफी पसन्द किया जा रहा है.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मैं तो टाइम से आ जाउंगी, डेट के लिए आप लेट मत होना! इंदु से मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा!’. टीजर में कियारा इंदू का किरदार निभा रही हैं, जो डेट पर जाने के लिए काफी एक्साइटेड लग रही है.

‘इंदु की जवानी’ फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म को बंगाली फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी प्रड्यूस कर रहे हैं और उनके साथ निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्‍टीफेन को-प्रड्यूस कर रहे हैं.

Also Read: साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के लिए लिखा Sorry, जानिए क्या है वजह

हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक में तले बनी फिल्म ‘गिल्टी’ में कियारा आडवाणी नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. यह कियारा आडवाणी का दूसरा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल प्रोजेक्ट है. इससे पहले वह ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आ चुकी हैं. उससे पहले उन्होंने करीना और अक्षय के साथ मिलकर ‘गुड न्यूज’ से धमाल मचा दिया था.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो कियारा आडवाणी भूल भुलैया 2′ के अलावा वे अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी साथ दिखेंगी, जो 2020 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. बता दें कि कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनू’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version