Border 2: कौन हैं मेधा राणा, जिसकी बॉर्डर 2 में हुई एंट्री, सनी देओल के साथ नहीं इस एक्टर संग बनेगी जोड़ी
Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. अब इसमें एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है और उनका नाम मेधा राणा है. मेधा की जोड़ी फिल्म में किस एक्टर संग बनी है, वह आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | July 28, 2025 2:15 PM
Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. हाल ही में दिलजीत ने एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. वीडियो में वह वरुण और अहान को लड्डू खिलाते दिखे थे. फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मूवी को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. इसके मुताबिक एक्ट्रेस मेधा राणा, वरुण के अपोजिट स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. आइए आपको बताते हैं उनके बारे में.
बॉर्डर 2 में इस एक्टर संग काम करेगी मेधा राणा
सह-निर्माता निधि दत्ता ने कहा, “बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशन है. वरुण के साथ मेधा को कास्ट करने से ईमानदारी और ताजगी आती है जो हमारे दिल की कहानी बताएगा.” मेधा कई फिल्मों और शोज में काम कर चुकी है. वह अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के साथ लंदन फाइल्स, इश्क इन द एयर, फ्राइडे नाइट प्लान और नेटफ्लिक्स डांसिग ऑन द ग्रेव्स में काम किया हैं. बॉर्डर 2 उनकी पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज है. मेधा ने बॉर्डर 2 में अपनी एंट्री को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
कौन हैं मेधा राणा?
मेधा राणा असल में बेंगलुरु की रहने वाली है और वह गुड़गांव में पली-बढ़ीं है. उनका सपना एक एक्ट्रेस बनने का था. 16 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2014 में मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया था और साल 2017 में पढ़ाना शुरू किया था. हालांकि उन्हें वूट के लंदन फाइल्स में एक्टिंग करने का चांस मिला. इसके अलावा वह अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो बरसात में भी नजर आ चुकी है और इसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी. इसके अलावा वह कई ऐड कैंपेन का भी हिस्सा रह चुकी है.