Box Office Clash: रेड 2, रेट्रो या हिट 3? किसने एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे और किसकी फूली सांसें?

Raid 2 vs Hit 3 vs Retro: जाट और केसरी चैप्टर 2 की नैया डुबाने सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई है. इनमें रेड 2, रेट्रो या हिट 3 शामिल है. अब इन फिल्मों में कौन बॉक्स ऑफिस का ताज पहनेगा और कौन औंधे मुंह गिरेगा, आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | May 1, 2025 12:39 PM
an image

Box Office Clash: सिनेमाघरों में 1 मई, 2025 को तीन नई फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली अजय देवगन की ‘रेड 2’, साउथ सुपरस्टार नानी की ‘हिट 3’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ शामिल है. इन तीनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ये फिल्में शानदार रिस्पांस भी बटोर रही है. इस बीच अब पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का डंका बजेगा और कौन ढेर होगी, ये तो ओपनिंग डे कलेक्शन ही बता सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको तीनों फिल्मों के फाइनल एडवांस बुकिंग कलेक्शन बताने जा रहे हैं, जिसके बाद फिल्म की ओपनिंग कमाई साफ हो जाएगी कि कौन है बॉक्स ऑफिस का असली किंग.

रेड 2 एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ में वाणी कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता और निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म की कहानी अमय पटनायक (अजय देवगन) नाम के एक ईमादार इनकम टैक्स ऑफिस के शहर से ब्रष्टाचार खत्म करने पर केंद्रित है. अब ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 6.52 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वहीं, ब्लॉक्ड सीट्स के साथ फिल्म ने 9.68 करोड़ की कमाई की है, जिससे साफ है कि फिल्म आराम से 12 से 15 करोड़ निकाल लेगी.

हिट 3 एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

साउथ सुपरस्टार नानी अवेटेड फिल्म ‘हिट 3’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी हैं. यह फिल्म भी दर्शकों से खूब तारीफ बटोर रही है. फिल्म का निर्देशन सैलेश कोलानु ने किया है, जिसकी कहानी नानी के किरदार अरजुन सरकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हॉलिगाइड इंटरवेंशन टीम (HIT) का एक पुलिस अधिकारी है. उसे जम्मू और कश्मीर में क्रूर हत्याओं की एक केस को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म वर्ल्डवाइड पहले दिन 14 करोड़ ग्रॉस कमा की है, जिसमें से भारतीय मार्किट में फिल्म 10 करोड़ कमा सकती है.

रेट्रो एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर ‘रेट्रो’ एक एक्शन-रोमांस फिल्म है, जिसने पहले दिन तमिल नाडु में 5.85 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स की. वहीं, राज्य भर में फिल्म ने लगभग 1900 शो के लिए लगभग 3.30 लाख टिकट बेचे हैं. जबकि, ओपनिंग कमाई की बात करें तो प्रीमियर दिन पर फिल्म 8 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. रेट्रो का निर्देशन कार्तिक सब्बाराज ने किया है, जिसकी कहानी एक पूर्व गैंगस्टर की है जो अपनी पत्नी की रक्षा के लिए अपनी हिंसक गतिविधियों की ओर लौटने के लिए मजबूर होता है.

इन आंकड़ों से क्लियर है कि अभी के लिए बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड 2’ का राज होने वाला है. हालांकि, आगे जाकर यह ताज किसी और के सिर भी सज सकता है.

यह भी पढ़े: Raid 2 Opening Day Collection: ओपनिंग डे पर छाई अजय देवगन की ‘रेड 2’, तोड़े ये रिकॉर्ड?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version