Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेर’ या ‘हाउसफुल 5’? किसकी चली, किसकी फिसली? जानें बुधवार का बॉक्स ऑफिस हाल

Box Office Report: बुधवार को तीन बड़ी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. इनमें आमिर खान की 'सितारे जमीन पर, धनुष की 'कुबेर' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' शामिल है. ऐसे में जानिए किस फिल्म की क्या स्थिति है.

By Sheetal Choubey | June 26, 2025 7:43 AM
an image

Box Office Report: बुधवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां आमिर खान की इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) अपनी रफ्तार बनाए हुए है, वहीं साउथ की थ्रिलर ‘कुबेर’ (Kuberaa) ने भी अपनी पकड़ बनाए रखी है. इसके विपरीत, ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) की कमाई अब गिरावट के रास्ते पर है. ऐसे में आइए जानते हैं इनका पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • ओपनिंग डे कलेक्शन: 10.7 करोड़
  • बुधवार का कलेक्शन (25 जून): 6.69 करोड़

अब तक कुल कमाई: 81.92 करोड़

आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की यह फिल्म पहले दिन औसत परफॉर्मेंस के बाद तेजी से उभरी. रविवार और मंगलवार को जबरदस्त कमाई के बाद बुधवार को हल्की गिरावट आई, लेकिन फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

कुबेर (Kuberaa) बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • ओपनिंग डे कलेक्शन: 14.75 करोड़
  • बुधवार का कलेक्शन (25 जून): 3 करोड़

अब तक कुल कमाई: 65.28 करोड़

धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की यह थ्रिलर फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. हालांकि, बुधवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन 75 करोड़ क्लब से ज्यादा दूर नहीं है.

हाउसफुल 5 (Housefull 5) बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • ओपनिंग डे कलेक्शन: 24 करोड़
  • पहले हफ्ते की कमाई: 127.25 करोड़
  • दूसरे हफ्ते की कमाई: 40.85 करोड़
  • बुधवार का कलेक्शन: 0.98 करोड़

अब तक कुल कमाई: 179.73 करोड़

शुरुआती हफ्तों में धुआंधार कमाई करने वाली अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की ये कॉमेडी अब तीसरे हफ्ते में धीमी पड़ चुकी है. करीब 225 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म के लिए प्रॉफिट में जाना अब मुश्किल लगता है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है.

यह भी पढ़े: Panchayat Season 4: नीना गुप्ता ने वेब सीरीज की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी नहीं सोचा था कि…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version