Box Office Report: ‘छावा’ ने ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को चटाई धूल, रविवार को बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, जानें कलेक्शन
Box Office Report: फिल्म 'छावा' विक्की कौशल के करियर की अहम फिल्म बन गई, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. दूसरी तरफ मेरे हसबैंड की बीवी का रविवार को कोई खास प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर नहीं रहा.
By Divya Keshri | February 24, 2025 7:48 AM
Chhaava Box Office Report: लक्ष्मण उटेकर की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ में विककी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार अदा किया है. जबकि अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब के किरदार में काफी जबरदस्त लगे. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. फिल्म की हर तरफ सराहना हो रही है. पीएम मोदी ने भी मूवी की जमकर तारीफ की है. फिल्म ने दसवें दिन अपने खाते में कितने करोड़ रुपये जमा किए, आपको बताते हैं.
10वें दिन छावा का क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
फिल्म ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की अहम फिल्म बन गई, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 326.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आइए किस दिन मूवी ने कितने करोड़ कमाए, आपको बताते हैं-
छावा पहला दिन: 31 करोड़ रुपये
छावा दूसरा दिन: 37 करोड़ रुपये
छावा तीसरा दिन: 48.5 करोड़ रुपये
छावा चौथा दिन: 24 करोड़ रुपये
छावा पांचवां दिन: 25.25 करोड़ रुपये
छावा छठा दिन: 32 करोड़ रुपये
छावा सातवां दिन: 21.5 करोड़ रुपये
छावा आठवां दिन: 23.5 करोड़ रुपये
छावा 9वां दिन: 44 करोड़ रुपये
छावा 10वां दिन: 40 करोड़ रुपये
छावा की कुल कमाई- 326.75 करोड़ रुपये
मेरे हसबैंड की बीवी का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मेरे हसबैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. रविवार को मूवी ने उम्मीद से कम का कलेक्शन किया. इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह है.