Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की कमाई लड़खड़ाई? तो कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का भी बुरा हाल, जानें कौन हिट या फ्लॉप?

Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने 165 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है, जबकि कमल हासन की 'ठग लाइफ' 50 करोड़ के आंकड़े से भी दूर है. ऐसे में जानिए दोनों फिल्मों की कमाई.

By Sheetal Choubey | June 19, 2025 11:39 AM
an image

Housefull 5 vs Thug Life: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिल रही है. एक ओर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’, तो दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार कमल हासन की एक्शन-ड्रामा ‘ठग लाइफ’. दोनों ही फिल्में लगभग एक दिन के अंतर पर रिलीज हुईं, लेकिन दर्शकों की पसंद और कमाई के आंकड़ों में बड़ा फर्क देखने को मिला है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का जलवा बरकरार है और किसकी हालत सुस्त, आइए बताते हैं.

हाउसफुल 5 की तूफानी रफ्तार

हाउसफुल 5 दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित हो रही है. मजेदार कहानी, बड़ी स्टारकास्ट और दो अलग-अलग क्लाइमेक्स ने फिल्म को खास बना दिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन 2.72 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका कुल नेट कलेक्शन अब 164.97 करोड़ हो चुका है. हालांकि, यह आंकड़े धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, सोनम बाजवा, डिनो मोरिया और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं.

ठग लाइफ की हालत फुस्स

दूसरी तरफ ‘ठग लाइफ’, जो कि ‘हाउसफुल 5’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है. 14वें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 0.32 करोड़ रही, और कुल मिलाकर फिल्म अब तक 47.52 करोड़ ही कमा सकी है.यह फिल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है, और ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे भी फिल्म से कोई अच्छे उछाल की उम्मीद नहीं है.

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर

कुल मिलाकर, ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है, जबकि ‘ठग लाइफ’ पिछड़ती नजर आ रही है. हालांकि, अब जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ की सीधी टक्कर आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से होगी, जो 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 70: सनी देओल की फिल्म जाट 70वें दिन हिट हुई या फ्लॉप, जानें यहां टोटल कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version