Box Office Report: छावा को पछाड़ साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी ‘एल 2 एम्पुरान’, कमाई पर डालें नजर
Box Office Report: सुपरस्टार मोहनलाल की अभिनीत 'एल2: एम्पुरान' ने सिर्फ छह दिनों में इस साल की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म 'छावा' को मात दी है. फिल्म शानदार कमाई कर इस साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है.
By Sheetal Choubey | April 2, 2025 7:11 AM
Box Office Report: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक सुपरस्टार मोहनलाल की अभिनीत ‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. अब आज इसे रिलीज हुए छह दिन पुरे हो चुके हैं और इसी के साथ यह फिल्म साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है, जिसके बाद इसने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिम ‘छावा’ को पछाड़ दिया है. आइए कमाई पर नजर डालते हैं.
एल 2 एम्पुरान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Biggest Indian Film Opening Weekend of 2025 Worldwide –
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 1, 2025
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एल 2 एम्पुरान’ ने पहले वीकेंड पर दुनियाभर में 175 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने पहले वीकेंड पर सिर्फ 164.75 करोड़ ही कमाए थे, जिसके बाद मोहनलाल की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई है. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने चौथे दिन 165 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि, पांचवे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ और आंकड़े 175 करोड़ तक पहुंच गया है. हालांकि, 6वें दिन की कमाई अभी सामने नहीं आई है. जारी होते ही इन आकड़ों में इजाफा देखने को मिल सकता है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई
एल 2 एम्पुरान के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 21 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने 6 दिनों में 75.59 करोड़ कमा लिए हैं. इसकी अबतक की कमाई पर नजर डालें तो-
पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित ‘एल2: एम्पुरान’ साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आए थे. एल2: एम्पुरान एक मलयालम पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी केरल के राजनीतिक पृष्टभूमि पर आधारित है.