Box Office Report: सिकंदर से आगे निकली मोहनलाल की एम्पुरान, वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़, आंकड़े चौंकाने वाले

Box Office Report: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. एआर मुरुगादोस की ओर से निर्देशित एक्शन एंटरटेनर ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस साल सिर्फ पांच दिनों में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. आइये जानते हैं क्या यह मोहनलाल की फिल्म L2: एम्पुरान से आगे निकली या नहीं.

By Ashish Lata | April 4, 2025 5:52 PM
an image

Box Office Report: सिनेमाघरों में इन-दिनों दो फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. पहली मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2: एम्पुरान है, दूसरी सलमान खान स्टारर सिकंदर है. दोनों बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की कोशिश कर रही है. एआर मुरुगादोस की ओर से निर्देशित एक्शन एंटरटेनर थीमी ही सही, लेकिन कलेक्शन के मामले में हर दिन आगे बढ़ रही है. वहीं एम्पुरान सारे रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कौन किससे कितना आगे निकला.

सिकंदर ने वर्ल्डवाइड अब तक की है इतनी कमाई

सिकंदर के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, सलमान खान अभिनीत सिकंदर ने रिलीज के पांचवें दिन भारत में 8.28 करोड़ और विदेशों में 3 करोड़ की कमाई की. इस तरह पांच दिनों के बाद इसकी दुनिया भर में कमाई 169.78 करोड़ हो गई है. अपनी मौजूदा गति के हिसाब से, सिकंदर को सोमवार तक दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेना चाहिए.

एल2: एम्पुरान ने वर्ल्डवाइड अब तक की है इतनी कमाई

एल2: एम्पुरान ने अपने आठ दिवसीय ओपनिंग वीकेंड में घरेलू स्तर पर 88.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन विदेशों में फिल्म ने कमाल कर दिया. सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने भारत के बाहर 12 मिलियन डॉलर (103 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की है, जिससे दुनिया भर में इसकी कुल कमाई 236 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह एम्पुरान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है, जिसने पिछले साल की हिट फिल्म मंजुम्मेल बॉयज को पीछे छोड़ दिया है. एम्पुरान अभी भी हर दिन दुनिया भर में 10-12 करोड़ की कमाई कर रही है. जल्द ही यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: आर माधवन ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नफरत करवाना ही…

यह भी पढ़ें- TRP Report Week 12: रोहित की मौत नहीं सुधार पाई ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग, टॉप 10 में किसने बनाई जगह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version