Box Office Report: आमिर खान की सितारे जमीन पर ने इस साउथ मूवी को दी पटखनी? बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, जानें कलेक्शन
Box Office Report: शेखर कम्मुला की तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मुख्य भूमिका में हैं. दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर भी आज ही रिलीज हुई है. दोनों मूवीज का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | June 20, 2025 5:20 PM
Box Office Report: शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित ‘कुबेर’ में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना ने मुख्य किरदार निभाया हैं. ये एक तेलुगु फिल्म है, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का मुकाबला बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों मूवीज का क्लैश देखने को मिल रहा. सितारे जमीन पर और कुबेर को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे का विनर कौन बनेगा, इसके बारे में बताते हैं.
कुबेर ओपनिंग डे पर करेगी इतनी कमाई
धनुष की फिल्म कुबेर की कहानी काफी दिलचस्प है. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें एक शख्स की स्टोरी दिखाई गई है, जो भीख मांगने से अपनी जिंदगी की शुरुआत करता है और फिर धीरे-धीरे बदल देता है. नागार्जुन अक्किनेनी फिल्म में सीबीआई अधिकारी दीपक का किरदार निभाया है. जबकि रश्मिका मंदाना, समीरा का रोल प्ले कर रही है. फिल्म का बजट 120 करोड़ है. sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई किया है.
सितारे जमीन पर कितनी कमाई करेगी?
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी आज रिलीज हो रही है. sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 11. 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि कुबेर से सितारे जमीन पर की कमाई कम है.
सलमान खान ने आमिर खान से कही ये बात
सितारे जमीन पर के प्रीमियर पर सलमान खान पहुंचे थे. इस दौरान सलमान ने आमिर खान संग खूब मस्ती की. भाईजान ने मजाक में कहा, मैं धीरे-धीरे पेपरवर्क कर रहा था. मैंने फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया कि वे इसे बनाने जा रहे हैं. उन्होंने आगे बढ़कर बना लिया. मैंने उनसे कहा कि ये फिल्म करना चाहता हूं और उन्होंने कहा मैंने बना लिया.