Box Office Report: साउथ की इस फिल्म ने आमिर को दिखाया आईना, बॉक्स ऑफिस पर मारी जबरदस्त छलांग
Box Office Report: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉलीवुड सेलेब्स से इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. काजोल जूही सनी देओल ने फिल्म की तारीफ की है. वहीं साउथ स्टार धनुष की कुबेर भी इसी दिन रिलीज हुई है .आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल.
By Divya Keshri | June 21, 2025 1:09 PM
Box Office Report: आमिर खान की तारे जमीन पर का सीक्वल सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉलीवुड सितारों का साथ मिल रहा है. काजोल, जूही चावला, जावेद अख्तर, सनी देओल ने मूवी को शानदार बताया हैं. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख ने स्क्रीन शेयर किया हैं. जबकि 10 अलग नये किरदार भी फिल्म में दिखे हैं. इस फिल्म के साथ साउथ एक्टर धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘कुबेर’ भी थिएटर्स में रिलीज हुई है. आइए आपको बताते हैं दोनों मूवीज के कलेक्शन के बारे में.
कुबेर का नेट कलेक्शन
शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित ‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. सैकनिल्क के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी ने 13 करोड़ से अपना खाता खोला और दूसरे दिन फिल्म ने अभी तक 1.75 करोड़ की कमाई कर ली. शाम तक नंबर्स अपडेट हो जाएंगे. फिल्म की टोटल कमाई 14.75 करोड़ हो गई है. हालांकि अभी तक कुबेर की कमाई सितारे जमीन पर से ज्यादा है. पहले दिन भी कुबेर ने आमिर खान की मूवी से ज्यादा की कमाई की.
सितारे जमीन पर ने दो दिन में कमा लिए इतने करोड़
लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान सितारे जमीन पर लेकर आए है. लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए तीन साल हो चुके हैं और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन अभी तक मूवी ने 1.59 करोड़ अपने खाते में बटोर चुकी है. शाम तक ये आंकड़े और बढ़ जाएंगे. फिल्म का नेट कलेक्शन अभी तक 13.29 करोड़ हो चला है. हालांकि वीकेंड पर कमाई और बढ़ सकती है. फिल्म जेवियर फेसर की ओर से निर्देशित फिल्म कैम्पियोनेस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.