Box Office Report: जॉन अब्राहम की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, दूसरे दिन द डिप्लोमैट का कितना रहा कलेक्शन
Box Office Report: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट बड़े पर्दे पर आ चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. दूसरे दिन मूवी ने कितने करोड़ का बिजनेस किया, इसका आंकड़ा सामने आ गया है.
By Divya Keshri | March 16, 2025 9:36 AM
Box Office Report: जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है. फिल्म को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी छावा से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है. ओपनिंग डे पर जॉन की फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसने दिन मूवी ने अपने खाते में कितने करोड़ बटोर लिए, आपको बताते हैं.
‘द डिप्लोमैट’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की
‘द डिप्लोमैट’ को समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक फिल्म की टोटल कमाई 8.5 करोड़ रुपये हो गई है. हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने फिल्म की सराहना की. साथ ही उन्होंने मूवी में जॉन अब्राहम की एक्टिंग की भी दिलकर तारीफ की.