Cannes फेस्टिवल के भारत मंडपम में चंदा पटेल ने करण जौहर की दिल खोलकर तारीफ की, कहा- नए टैलेंट को देते हैं बढ़ावा
कांस में भारत मंडपम के दौरान निर्माता चंदा पटेल ने करण जौहर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि करण जौहर एक विनम्र और प्रेरणादायक निर्माता हैं. उनसे मिलना शानदार अनुभव था. इन दिनों करण अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क 2 को लेकर सुर्खियों में है.
By Divya Keshri | May 27, 2025 11:52 AM
फिल्मकार करण जौहर इन दिनों रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे वह होस्ट करने वाले हैं. यह शो प्राइम वीडियो पर आएगा और 12 जून से प्रीमियर होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें उर्फी जावेद, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन और रफ्तार जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं. फिलहाल मेकर्स की ओर से इसकी फाइनल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस बीच प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के भारत मंडपम में करण जौहर और निर्माता चंदा पटेल के बीच खास मुलाकात हुई.
चंदा पटेल ने करण जौहर की तारीफ की
इस मुलाकात के दौरान निर्माता चंदा पटेल ने करण जौहर के बॉलीवुड में लंबे समय से किए जा रहे योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि करण जौहर एक बेहद नम्र इंसान और निर्माता हैं. उनसे मिलना शानदार अनुभव था. हमें बॉलीवुड में और ऐसे निर्माता चाहिए जो नए कलाकारों, फ्रेशर्स और सिनेमा में काम करने के इच्छुक लोगों का समर्थन करें. साथ ही ये भी कहा कि वह हमेशा नए कलाकारों, लेखकों और फिल्ममेकर्स को अवसर देते हैं. उनके प्रयास प्रेरणादायक हैं.
चंदा पटेल की अपकमिंग फिल्म
चंदा पटेल इन दिनों ऐसे प्रोजेक्ट्स पर एक्टिव रूप से काम कर रही हैं, जो नए टैलेंट को मौका देता है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म हू तारा इश्क मा से की थी. इस फिल्म को अमेरिका और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित किया गया था. हाल ही में चंदा ने अपनी अपकमिंग फिल्म तेरा मेरा नाता का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया था.
करण जौहर इस फिल्म को लेकर कर रहे खास तैयारी
करण जौहर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क के रीमेक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो, लड़ना. धड़क 2 आ रही नजदीकी सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को.