Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कबीर खान द्वारा निर्देशित ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ से प्रेरित है. कार्तिक के अलावा इसमें विजय राज, राजपाल यादव और भुवन अरोड़ा ने भी शानदार काम किया है. फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. अनन्या पांडे ने मूवी का रिव्यू किया.
अनन्या पांडे ने चंदू चैंपियन का किया रिव्यू
मुंबई में बी-टाउन के दिग्गजों के लिए चंदू चैंपियन का एक स्पेशल प्रीमियर आयोजित किया गया. इसमें अनन्या पांडे भी शामिल थीं. मूवी देखने के बाद उन्होंने फिल्म का रिव्यू करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “शानदार. इस पर यकीन करने के लिए आपको इसे देखना होगा!” वहीं, फिल्म व्यापार विश्लेषक सुमित कडेल ने लिखा, चंदू चैंपियन 2024 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
#ChanduChampionReview
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 13, 2024
Rating – ⭐️⭐️⭐️⭐️ #ChanduChampion is one of the finest films of 2024. It is a sports drama done right, telling the remarkable and legendary life of Murlikant Petkar. Director Kabir Khan narrates his story with great skill, research and most importantly… pic.twitter.com/SWYMiGAEH5
फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपने प्रदर्शन से एक अमिट छाप छोड़ी
सिद्धार्थ कन्नन ने चंदू चैंपियन का रिव्यू करते हुए लिखा, चंदू चैंपियन, इसे कार्तिक आर्यन का सर्वश्रेष्ठ अभिनय कहना कम होगा. मुरलीकांत पेटकर जी की तरह ही, उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया है और फिल्म में अपने प्रदर्शन से एक अमिट छाप छोड़ी है. विजय राज, अपने मुरली के लिए फिल्म में आपसे बेहतर कोई गुरु नहीं हो सकता था. कबीर खान ने एक और ब्लॉकबस्टर के साथ धमाल मचा दिया है. कार्तिक, आपने उन सभी को चुप करा दिया है जो कभी कहते थे, हंसता काय को है?
#ChanduChampion… It would be an understatement to call this @TheAaryanKartik's best performance. Just like #MurlikantPetkar ji, he has risen over all odds and has made an indelible mark with his performance in the film. #VijayRaaz, Nobody could have been a better mentor than… pic.twitter.com/pMgcBmGDDQ
— Siddharth Kannan (@sidkannan) June 13, 2024
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर