Chhaava: ‘छावा’ में मुगल अत्याचार देख फूटा व्यक्ति का गुस्सा, फाड़ डाली मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन

Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा' बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 5 दिनों में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है.

By Sheetal Choubey | February 19, 2025 2:16 PM
an image

Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक ऐतिहासिक-ड्रामा है, जो बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से कई तरह की प्रतिक्रियां भी सामने आ रही है. जहां कुछ लोग इस फिल्म के क्लाइममैक्स को देखकर भावुक हो रहे है, तो वहीं कुछ अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुजरात के भरूच से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इसके तहत एक व्यक्ति ‘छावा’ के क्लाइमेक्स में मुगल अत्याचार को देखकर मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन फाड़ दी. हालांकि, अब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

संभाजी महाराज पर मुगल अत्याचारों को देख भड़का शख्स

छावा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरूच की यह घटना रविवार रात की है. बताया जा रहा है कि आरके सिनेमा में ‘छावा’ का लास्ट शो चल रहा था. इसी बीच में फिल्म क्लाइमैक्स में औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज का एक सीन आया, जिसमें औरंगजेब संभाजी महाराज पर अत्याचार करता है. इसे देखने के बाद जयेश वसावा नाम का व्यक्ति खुद पर काबू नहीं कर पाया और उसने गुस्से में आकर स्क्रीन फाड़ दी. इसके बाद थिएटर में अफरा-तफरी मच गई और फिर सिक्योरिटी और मल्टीप्लेक्स स्टाफ ने मिलकर जयेश को बाहर निकला. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जयेश ने इस घटना को नशे में धुत होकर अंजाम दिया है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का शानदार प्रदर्शन

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ दर्शकों से अच्छा रिस्पांस बटोर रही है. अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 ही दिन हुए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई भोसले का रोल किया है. वहीं, मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार एक्टर अक्षय खन्ना ने निभाया है.

यह भी पढ़े: Chhaava: करण जौहर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना रूकने वाला…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version