Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: हिट या फ्लॉप, पहले दिन कितनी कमाई करेगी ‘धड़क 2’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से होगा तगड़ा क्लैश
Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: फिल्म धड़क 2 में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. मूवी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है, इसकी जानकारी सामने आई है.
By Divya Keshri | July 29, 2025 11:24 AM
Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित फिल्म धड़क 2 के रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बचे हुए है. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में पहली बार साथ में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. मूवी का ट्रेलर काफी दमदार था और दर्शकों ने इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया था. 1 अगस्त को धड़क 2 के साथ अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 भी रिलीज होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा. आइए आपको पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी धड़क 2?
धड़क 2 साल 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का सीक्वल है. मूवी की कहानी विधि और नीलेश की है, जो अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. सारी सामाजिक बाधाओं से दोनों कैसे लड़ते हैं, ये दिखाया गया है. सैयारा की रिलीज के बाद प्रेम कहानी की लहर की फिल्म को थोड़ा फायदा मिल सकता है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी 4.75 से 5.25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि सैयारा को ये टक्कर दे पाती है या नहीं.
इस वजह से धड़क 2 के लिए तृप्ति डिमरी ने भरी हामी
मिड डे संग एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने किस वजह से उन्होंने धड़क 2 के लिए हां कहा. एक्ट्रेस ने कहा, मेरे लिए जो मेरा किरदार है वह सच बोलने से नहीं डरती. उस किरदार से बहुत कुछ सीखने के लिए है क्योंकि वह आपको सशक्त महसूस कराती है. मैं अंतर्मुखी रही हूं. मैंने बहुत कुछ देखा है और चीजों को फेस किया, लेकिन मैंने उनके खिलाफ अपनी आवाज कभी नहीं उठाया. मेरी जिंदगी के 30 साल तक, मैं बहुत बार चुप रही हूं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने किरदार विधि जैसी होना चाहती है, जो बिना किसी से डरे सच बोल पाए.