Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- बलिया से आता…

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब सिद्धांत चतुर्वेदी ने मूवी में छोटे शहर के लड़के का किरदार निभाने पर बात की.

By Ashish Lata | July 14, 2025 5:23 PM
an image

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिद्धांत इसमें एक छोटे शहर के लड़के नीलेश की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका दमदार और भावनात्मक अभिनय देखने लायक है. उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले इस अभिनेता ने अब किरदार और फिल्म को लेकर बात की.

धड़क 2 को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने की बात

धड़क 2 के ट्रेलर लॉन्च पर, सिद्धांत ने अपने एक्टिंग सफर में इस तरह का किरदार मिलने पर बात की. उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर, मैं खुद को सचमुच भाग्यशाली मानता हूं कि करण सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक छोटे शहर का किरदार निभाने के लिए चुना. अब तक, मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, वे ज्यादातर शहर-केंद्रित रही हैं, और चूंकि मैं एक छोटे शहर, बलिया से आता हूं, इसलिए मुझे उस तरह की छोटे शहर की कहानी की कमी खल रही थी.”

फिल्म के लिए कैसे कहा हां

उन्होंने यह भी कहा, “मुझे आज भी याद है जब करण सर ने मुझे फोन किया और कहा, ‘एक कहानी है, जो तुम्हें सुननी चाहिए. हमारी निर्देशक शाजिया भी कहानी सुनाते समय मौजूद थीं. जैसे ही मैंने स्टोरी सुनी, मैंने तुरंत हां कर दी. मुझे नहीं पता था कि मैं इस किरदार को कैसे निभाऊंगा, क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर किरदार है.”

धड़क 2 के बारे में

शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित, धड़क 2 का निर्माण करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख जैसी दमदार टीम ने किया है. यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर रेंगकर चल रही विक्रांत मैसी की फिल्म, कमाई सुन पकड़ लेंगे सिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version