Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling: जया बच्चन की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज, एक्ट्रेस को हंसता हुए देख फैंस हैरान, जानें क्यों

Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling: एक्ट्रेस जया बच्चन की नई फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी भी नजर आ रही हैं. अब पोस्टर में जया बच्चन के अलग अंदाज को देख फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.

By Sheetal Choubey | November 14, 2024 10:51 PM
an image

Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. इस बीच एक बार फिर एक्ट्रेस लाइमलाइट में हैं. दरअसल, जया बच्चन की नई फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें वह एक अलग अंदाज में नजर आई हैं. वहीं, उनके साथ इस पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी भी दिखाई दे रही हैं. अब जया बच्चन के इस अलग अंदाज को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए बताते हैं उनका क्या कहना है.

फैंस की प्रतिक्रिया जानने से पहले फिल्म के पोस्टर को यहां देखें-

कब रिलीज होगी जया बच्चन की नई फिल्म?

जया बच्चन की इस नई फिल्म का निर्देशन ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल कर रहे हैं. फिल्म के मेकर्स ने आज आधिकारिक पोस्टर रिलीज करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, “प्यार और हंसी का ताला खोलते हुए, ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ 2025 में पर्दे पर! क्या आप चाबी घुमाने के लिए तैयार हैं?” इस पोस्टर में जया बच्चन फन मोड में नजर आ रही हैं.

जया बच्चन को देख फैंस हैरान

जया बच्चन की नई फिल्म के इस पोस्टर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हमें GTA VI से पहले जया बच्चन अच्छे मूड में दिख गईं.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे जया बच्चन को हंसते हुए देखने के लिए दो बार देखना पड़ा है.”

फिल्म की स्टार कास्ट

जया बच्चन की इस नई फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ का निर्माण रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका करेंगे. वहीं, फिल्म में जया बच्चन के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Also Read: Abhishek Bachchan संग निम्रत कौर के लिंकअप की खबरों के बीच, अमिताभ बच्चन का ‘हैंड रिटेन लेटर’ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version