Video: ‘इतने में तो भारत में शादी…’, लंदन की इस चीज को देख बौखलाए दिलजीत दोसांझ

Video: दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने का वीडियो शेयर किया, जिसकी कीमत 31,000 रुपए है. अब इस महंगी कॉफी को पीने के बाद दिलजीत का मजेदार रिएक्शन सामने आया है.

By Sheetal Choubey | May 28, 2025 1:08 PM
an image

Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर अपने फनी अंदाज और सादगी भरे वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने लंदन से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिलजीत लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीते नजर आ रहे हैं और इस पूरे अनुभव को अपने ही मजेदार अंदाज में बयान कर रहे हैं. वीडियो में दिलजीत अपनी गाड़ी से उतरते हैं और कहते हैं, “आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं.” वह एक कैफे में बैठते हैं और मेन्यू से जापानी ‘टाइपिका’ कॉफी चुनते हैं. फिर कीमत देखकर चौंकते हुए कहते हैं, “ये तो इंडिया के 31,000 रुपए से भी ज्यादा की है, इतने में तो भारत में शादी देख लेता.”

दिलजीत दोसांझ आगे कॉफी सर्व करने का तरीका देख कहते हैं, ‘इतने पैसे लेकर भी सब कुछ नापकर डाल रहे हैं.’ फिर हंसते हुए कहते हैं- हर घूंट की कीमत 7,000 है. अब खाना नहीं खाऊंगा, सिर्फ यही कॉफी पीऊंगा. लेकिन जैसे ही वह पहला सिप लेते हैं, उनका जवाब आता है, ‘कॉफी थोड़ी फीकी है… कोई लड्डू-बूंदी साथ में भेज दो.’

अब वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने कहा, “दिलजीत भाई प्योर एंटरटेनमेंट हैं”. तो वहीं, कुछ ने कहा, “भाई हर बार हंसा-हंसा कर मार देते हैं.”

यह भी पढ़े: Video: विराट कोहली ने स्टेडियम में अनुष्का शर्मा को देखकर किया कुछ ऐसा, देखकर शर्मा जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version