बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने किया अपने ड्राइवर पर हमला, सनसनीखेज मामला आया सामने, सैलरी को लेकर हुई थी बहस

Manish Gupta stabs driver: फिल्म निर्देशक मनीष गुप्ता को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. फिल्म मेकर ने अपने ही ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार रात वर्सोवा स्थित उनके घर पर सैलरी को लेकर हुई बहस के बाद उन्होंने ड्राइवर पर हमला किया. वर्सोवा पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Divya Keshri | June 7, 2025 1:21 PM
an image

Manish Gupta stabs driver: फिल्म निर्देशक मनीष गुप्ता को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहने वाले मनीष पर उनके ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार रात को हुई है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने ड्राइवर रजिबुल इस्लाम लश्कर पर कथित तौर पर रसोई में रखे चाकू से हमला कर दिया. रजिबुल की उम्र 32 साल है और दोनों में सैलरी को लेकर तीखी बहस हुई थी. रजिबुल तीन साल से उनके घर पर ड्राइवर था. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार वर्सोवा पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है और जांच चल रही है.

किस बात पर मनीष गुप्ता ने अपने ड्राइवर पर किया हमला

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनीष गुप्ता पर कथित तौर पर अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. ड्राइवर रजिबुल लश्कर ने अपनी FIR में बताया कि वह तीन सालों से मनीष के पास ड्राइवर वाला काम करता था और उसे 23000 की सैलरी मिलती थी. रजिबुल को अक्सर सैलरी लेट से मिलती थी. मई में उसे सैलरी नहीं मिली थी और 30 मई को उसे जॉब से निकाल दिया गया. 3 जून को रजिबुल ने मनीष को कॉल कर अपनी बकाया वेतन को लेकर फोन किया. जिसके बाद मनीष ने उससे कहा कि अगर वह वापस काम पर लौटेगा तभी उसे पैसे मिलेंगे. रजिबुल काम पर लौट गया और जून 4 को उसे फिर भी सैलरी नहीं मिली. 5 जून को दोनों के बीच इसे लेकर बहस हो गई. जिसके बाद फिल्ममेकर ने उसपर किचन के चाकू से हमला कर दिया. घायल होने के बाद रजिबुल लश्कर वहां से निकला और उसने बिल्डिंग के वॉचमैन और एक ड्राइवर से मदद मांगी. उसके बाद वह रिक्शा लेकर अपना इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल चला गया.

कौन हैं मनीष गुप्ता?

मनीष गुप्ता The Stoneman Murders, 420 IPC, सेक्शन 375, रहस्य जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आखिरी बार उन्होंने फिल्म वन फ्राइडे नाइट डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में मिलिंद सोमन और रवीना टंडन ने काम किया था और ये मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी. उन्होंने पॉपुलर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के लिए भी काम किया है.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version