Disha Patani Bikini photo : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तसवीरों से फैंस की नींद उड़ा देती है. इस बार भी एक्ट्रेस ने अपनी एक तसवीर से अपने चाहने वालों को बेताब कर दिया है. दिशा ने येलो बिकिनी में अपनी तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसपर ताबड़तोड लाइक्स और कमेंट्स आ रहे है.
दिशा पटानी अक्सर अपनी तसवीरों से सुर्खियों बटोरतीं रहती है. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर येलो बिकिनी में फोटो पोस्ट किया है. तसवीर की खास बात ये है कि एक्ट्रेस इसमें लहरों के बीच पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. हाथ में लकड़ी पकड़े हुए वो एक्वामैन का पोज़ दे रही हैं और इस तसवीर को शेयर करते हुए भी दिशा ने कैप्शन में लिखा,’ “एक्वामैन फीलिंग…”
एक्ट्रेस की इस अदा पर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘टाइगर के साथ डालो फोटो.’ एक ने लिखा, ‘सुपर हॉट.’ एक ने लिखा, ‘एक्वावुमन.’ एक ने लिखा, ‘क्योंकि आप एक जलपरी है.’ एक ने लिखा, ‘सर्दी में गर्मी का एहसास.’ एक ने लिखा, ‘हॉटनेस ओवरलोडड.’ वहीं, कई यूजर्स ने इस तसवीर पर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया.
Also Read: PHOTOS : ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे पोज देती नजर आईं निया शर्मा, बोल्ड लुक ने उड़ाए फैंस के होश
19 घंटे पहले शयेर की गई इस तसवीर पर अबतक 2,163,197 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. इससे पहले दिशा ने ब्लू स्विमसूट में अपनी तस्वीर शेयर की थी. दिशा पाटनी का यह अंदाज को उनके फैन्स को बहुत पसंद आया था. इन तस्वीरों पर दिशा के फैंस ने खूब कमेंट और रिएक्ट भी किया था.
फिल्मों की बात करें तो दिशा जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में अपने ‘भारत’ के को-स्टार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा दिशा ने अपनी किटी में मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा दिशा ने हाल ही में अहमद खान की ‘ओम’ फिल्म भी साइन की है. इस फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं.एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘केटीना’ में अगली बार दिखाई देंगी. फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं.
Posted By: Divya Keshri
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर