Drishyam 3 कंफर्म, अजय देवगन जबरदस्त थ्रिल के साथ बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, देखें अपडेट्स

Drishyam 3: दृश्यम 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि मेकर्स ने फाइनली मोस्ट अवेटेड फिल्म की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है. एक्शन थ्रिलर में अजय देवगन देवगन मुख्य भूमिका में होंगे और इसका निर्देशन अभिषेक पाठक करेंगे, जिन्होंने पहले दृश्यम 2 का निर्देशन किया था.

By Ashish Lata | May 30, 2025 1:41 PM
an image

Drishyam 3: अजय देवगन की साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. विजय सलगांवकर का किरदार, रोमांचक कहानी और उनकी एक्टिंग ने फिल्म को बड़ी हिट बना दिया. इसके बाद निर्माताओं ने 7 साल बाद सीक्वल भी रिलीज किया और यह भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. तब से, फैंस फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने फैंस की बात सुन ली है और तीसरे सीक्वल के साथ वापस आ गए हैं.

दृश्यम 3 कंफर्म

अजय देवगन के एक फैन पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ शेयर किए गए ऑफिशियल लेटर को शेयर किया. आइये जानते हैं इसमें क्या लिखा है.

  • पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने कंफर्म किया है कि दृश्यम 3 का नेतृत्व अजय देवगन करेंगे.
  • उन्होंने यह भी शेयर किया कि फिल्म निर्माता अभिषेक पाठक, जिन्होंने फ्रैंचाइजी के दूसरे भाग का निर्देशन किया था, तीसरे पार्ट में भी वापस आएंगे.
  • पैनोरमा स्टूडियोज ने दृश्यम फ्रैंचाइज की तीसरी किस्त को जीवंत करने के लिए डिजिटल 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक प्रोडक्शन एग्रीमेंट किया है.
  • अपकमिंग हिंदी फीचर फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे

रेड 2 में होंगे जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न

अपनी मनोरंजक कहानी और अपकमिंग ट्विस्ट के लिए मशहूर फ्रैंचाइज दर्शकों के बीच पसंदीदा बन गई है. इसी बीच पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता जुलाई-अगस्त में किसी अन्य फिल्म की तैयारी कर रहे थे, हालांकि, उन्होंने अब दृश्यम 3 को सबसे आगे रखा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन को आखिरी बार रितेश देशमुख और वाणी कपूर के साथ रेड 2 में देखा गया था. यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में उतरी और काफी सफल रही.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री? कंटेंट क्रिएटर का नाम भी तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version