केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘इमरजेंसी’ का किया रिव्यू
शनिवार को नागपुर के सिनेपोलिस में फिल्म ‘इमरजेंसी’ का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में अनुपम खेर और कंगना रनौत भी मौजूद थीं. फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी ने अपने एक्स पर लिखा, आज नागपुर में कंगना टीम जी और श्री अनुपम पी खेर जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं फिल्म मेकर्स और एक्टर्स को हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए तहे दिल से थैंक्यू कहता हूं. साथ ही उन्होंने सबसे फिल्म देखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि, फिल्म भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है.
कंगना रनौत हुई इमोशनल
फिल्म ‘इमरजेंसी’ के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कंगना रनौत काफी इमोशनल हो गई. उन्होंने कहा, इमरजेंसी का यह पहला स्कीनिंग है. उन्होंने नितिन गडकरी और अनुपम खेर को उनका सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहा. एक्ट्रेस ने बताया कि, ”हमें सेंसर, इतिहासकारों और कानूनी विशेषज्ञों से गहन ऑडिट का सामना करना पड़ा. हर डायलॉग की बारीकी से जांच की गई और हमें इसके लिए व्यापक सबूत देने पड़े. छह महीने की मेहनत के बाद फिल्म तैयार है. ये फिल्म उन लोगों को ट्रिब्यूट है जिन्होंने जिन्होंने उस अंधेरे दौर में संघर्ष किया और कष्ट झेला.”
यह भी पढ़ें- अपनी फिल्म में करण जौहर को एक रोल देना चाहती हैं कंगना रनौत, कहा- ‘सास-बहू की चुगलीबाजी…’
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज बॉलीवुड में कौन सा हीरो मजदूर…