Friday OTT Release: शुक्रवार बनेगा एंटरटेनमेंटवार, आ रही हैं ये एक्शन-थ्रिलर फिल्में और सीरीज
Friday OTT Release: इस शुक्रवार मनोरंजन के पिटारे में कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल का तड़का लगने वाला है, क्योंकि इस दिन कई फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी. जिसे देखने के लिए आपको थिएटर तक नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप घर बैठे ओटीटी पर इसका मजा उठा सकते हैं.
By Sheetal Choubey | September 26, 2024 8:28 AM
Friday OTT Release: सितंबर का आखरी शुक्रवार आपके लिए काफी कुछ लेकर आया है. इस दिन कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिसे देखने के लिए आपको थिएटर जाने तक की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि यह फिल्में-सीरीज ओटीटी पर दस्तक देंगी. ऐसे में बिना समय गवाए आइए बताते हैं आपके शुक्रवार को एंटरटेनमेंटवार बनाने कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं.
लव सितारा
शोभिता धूलिपाला और राजीव सिद्धार्थ की रोमांटिक फिल्म ‘लव सितारा’ की कहानी एक इंटीरियर डिजाइनर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शादी से जुड़ी सामाजिक परिस्थितियों से निपटकर अपने रिश्ते को बचाने के लिए होमटाउन चले जाती है. यह फिल्म 27 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी.
भुवन बाम की मच अवेटेड सीरीज ताजा खबर का सीजन 2 शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. यह एक मजेदार सीरीज है, जिसके एक भी सीन को आप मिस नहीं करना चाहेंगे. सीरीज की कहानी वसंत गावड़े उर्फ वास्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिद को पूरी करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. लेकिन कहानी में मजा तब आता है जब एक नए किरदार यूसुफ अख्तर की एंट्री होती है. इस सीरीज में भुवन बाम, जावेद जाफरी, श्रिया पिलगांवकर और महेश मांजरेकर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
हनीमून फोटोग्राफर
आशा नेगी की क्राइम-थ्रिलर सीरीज हनीमून फोटोग्राफर शुक्रवार को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. अर्जुन श्रीवास्तव की इस सीरीज की कहानी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर पर केंद्रित है, जो एक असाइनमेंट पूरा करने के लिए मालदीव जाती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसके क्लाइंट का दूल्हा ही मर जाता है. इस सीरीज में आशा नेगी, राजीव सिद्धार्थ, अपेक्षा पोरवाल और साहिल सलाथिया लीड रोल में हैं.