Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुष्पा 2 को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- इस साल अल्लू अर्जुन की फिल्म…
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुष्पा 2 की तारीफ की. उन्होंने पूरे टीम को बधाई दी. साथ कहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी.
By Divya Keshri | April 16, 2024 11:21 AM
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2: द रूल का टीजर जारी हो चुका है. टीजर ने लोगों के होश उड़ा दिए और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. टीजर में अल्लू साड़ी पहने, गले में बहुत सारे चेन, माथे पर टीका लगाए काफी जबरदस्त दिख थे. उनके बर्थडे पर टीजरा आउट हुआ है. इस साल फिल्म 15 अगस्त पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछले साल 15 अगस्त पर अनिल शर्मा की गदर 2 रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. गदर 2 के डायरेक्टर अनिल ने पुष्पा 2 को लेकर बड़ी बात कह दी है.
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुष्पा 2 को लेकर की भविष्यवाणी पिछले साल 15 अगस्त पर रिलीज हुई गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. सनी देओल, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा ने फिल्म में काम किया है. अनिल शर्मा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, अभी पुष्पा 2 का टीजर देखा. उत्साहित हूं. पिछले साल 15 अगस्त को गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. इस साल पुष्पा 2 और आधिक गदर मचाएगा. मेरी बेस्ट विशेज. पूरी टीम को बधाई. खास कर अल्लू अर्जुन को, उनका लुक असाधारण है. इसपर अल्लू ने रिप्लाई करते हुए लिखा, आपका शुक्रिया. आशा है आपकी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा.
Just saw #pushpa2 teaser .. excited .. last year 15 aug #gadar2 created Gadar at box off this year #Pushpa2TheRule will creat more Gadar .. my best wishes .. congratulations to audiences, film industry n entire team of movie .. specially @alluarjun .. his looks n presence is…
गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे थे नोट फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. टोटल कमाई मूवी ने 500 से ज्यादा किया था. जबकि, दुनियाभर में फिल्म ने 620 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. बता दें कि गदर का पहला पार्ट साल 2001 में आया था और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर जादू जमकर नोट छापे थे. वहीं, पुष्पा 2 द रूल से रश्मिका मंदाना का लुक उनके बर्थडे पर जारी हो चुका है. रश्मिका इसमें काफी शानदार लगी थी. मांग में सिंदूर लगाए, गले में मंगलसूत्र पहने वो काफी जबरदस्त लगी थी.