Gadar 2: ओपनिंग डे पर ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’! जानिये एडवांस बुकिंग का हाल

गदर 2 पहले ही किसी का भाई किसी की जान, विक्रम वेधा, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों की एडवांस बुकिंग में टॉप पर है.जल्द ही तू झूठी मैं मक्कार और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी. कुछ जगहों पर यह पठान के बराबर है और कुछ जगहों पर, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म से भी आगे निकल गई है.

By Pritish Sahay | April 16, 2024 5:31 PM
an image

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल 22 साल बाद एक बार फिर एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है. बताया जा रहा है कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दिखाई देगी. इनकी जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. गदर 2 पहले ही किसी का भाई किसी की जान, विक्रम वेधा, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों की एडवांस बुकिंग में टॉप पर है और जल्द ही तू झूठी मैं मक्कार और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी. कुछ जगहों पर यह पठान के बराबर है और कुछ जगहों पर, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म से भी आगे निकल गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version