Game Changer: इस दिन आएगा राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म पर बड़ा अपडेट, म्यूजिक डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी गुड न्यूज
Game Changer साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. एस शंकर की निर्देशित इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
By Sheetal Choubey | September 24, 2024 11:15 PM
Game Changer: ‘देवरा’ और ‘कंगुवा’ जैसी फिल्मों के साथ ही राम चरण की साउथ इंडियन फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म को लेकर कोई भी जानकारी ऑडियंस मिस नहीं करना चाहती है. क्योंकि फिल्म में पहली बार राम चरण और कियारा आडवाणी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जिसके लिए दर्शक काफी बेताब हैं. गेम चेंजर का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और बीते दिनों इसके रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है. अब फिल्म पर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानकर आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी.
#GameChanger Updates Lined Up From Tomorrow till Release of the Film Dec 20th 2024 🧨🪧
गेम चेंजर के म्यूजिक डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट करते हुए साझा की है. यह ट्वीट के माध्यम से म्यूजिक डायरेक्टर थमन ने बताया है कि कल 25 सितंबर से दर्शकों को फिल्म से जुड़ी जानकारी फिल्म के रिलीज होने तक लगातार मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राम चरण की फिल्म का बड़ा अपडेट कल सामने आने वाल है. इस गुड न्यूज के बाद प्रशंशको की खुशी का कोई ठिकाना नहीं.
गेम चेंजर का निर्देशन एस शंकर ने किया है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें राम चरण दो डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.