Ghibli Trend: ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टार्स की वेडिंग फोटोज तक, बॉलीवुड पर छाया घिबली का खुमार

Ghibli Trend: बॉलीवुड पर चैटबॉट Chat GPT की नई तकनीक 'घिबली' का ट्रेंड सिर चढ़कर बोल रहा है. चाहे वो फिल्मों के आइकॉनिक सीन्स में मिम्स हों या सेलेब्स के वेडिंग फोटोज, सोशल मीडिया पर Ghibli वर्जन यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.

By Sheetal Choubey | March 30, 2025 5:17 PM
an image

Ghibli Trend: सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से छा रहा ‘Ghibli ट्रेंड’ चैटबॉट Chat GPT की नई तकनीक है, जिसमें यूजर्स Studio Ghibli के आइकॉनिक आर्ट स्टाइल में अपनी पसंद की तस्वीरें जनरेटर कर सकते हैं. इस ट्रेंड में आम आदमी से लेकर पूरा बॉलीवुड इंडसट्री डूबा हुआ है. ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक सीन से लेकर सेलेब्स की वेडिंग फोटोज तक, सोशल मीडिया पर Ghibli ट्रेंड की धूम है. ऐसे में आइए आप भी इन मजेदार Ghibli तस्वीरों पर एक नजर डालिए.

Ghibli यूनिवर्स में बॉलीवुड फिल्में

Ghibli यूनिवर्स में स्त्री और सिरकटे के आमने-सामने से लेकर ‘ये जवानी है दीवानी के’ के आइकॉनिक सीन्स तक, दर्शकों की पसंदीदा फिल्में कुछ इस तरह दिखती हैं. इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई ‘छावा’, स्त्री 2, पुष्पा 2, दंगल, डीडीएलजे और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में शामिल हैं.

सेलेब्स की वेडिंग फोटोज

Ghibli वर्जन में सेलेब्स की वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इनमें कियारा और सिद्धार्थ, रणबीर और आलिया और विराट और अनुष्का, सोनाक्षी और जहीर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स की वेडिंग फोटोज बहुत खूबसूरत रूप में जेनेरेट हुई हैं.

बॉलीवुड आइकॉनिक सीन्स के Ghibli मिम्स

बॉलीवुड में कई ऐसे आइकॉनिक सीन्स रहे हैं, जिसने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. चाहे वह DDLJ के राज-सिमरन का ट्रैन वाला सीन, या भूलभुलैया में छोटा पंडित का मंदिर के बाहर बैठे रहने वाला सीन हो, सोशल मीडिया पर यूजर्स इन सीन्स को मिम्स के रूप में Ghibli वर्जन के साथ पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Film Releases: वीकेंड में सिर्फ घूमकर न करें बर्बाद, सिनेमाघरों में देखें ये नई रिलीज धांसू फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version