Happy Birthday Prakash Jha: फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक प्रकाश झा ने अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपनी डॉक्यूमेंट्री फेसेस आफ्टर स्टॉर्म के लिए जीता. वो अब तक कई बेहतरीन फिल्मों बना चुके हैं.
आज प्रकाश झा एक जाना-पहचाना नाम है, लेकिन एक समय था जब उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष झेला था. वो फिल्ममेकर नहीं, बल्कि एक पेंटर बनना चाहते थे. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुम्बई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में एडमिशन ले लिया.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश झा ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए कहा था, वो सिर्फ 300 रुपये लेकर घर से निकले थे, ताकि अपना सपना पूरा कर सकें.
इस दौरान पैसे ना होने पर उन्हें कई बार फुटपाथ पर सोना पड़ा और कई बार भूखा भी रहना पड़ा. हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे उनका हुनर निखरता गया.
प्रकाश झा ने कई शानदार और बेहतरीन फिल्में बनाई है, जिसमें चक्रव्यूह, राजनीति, गंगाजल, सत्याग्रह, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, मृत्युदंड, आरक्षण जैसी मूवीज शामिल है.
प्रकाश झा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने दीप्ति नवल से साल 1985 में शादी की थी. दोनों ने एक बेटी दिशा झा को भी गोद लिया था.
दीप्ति और प्रकाश ने अपनी शादी के 15 साल बाद साल 2002 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है.
इन दिनों फैंस प्रकाश झा द्वारा निर्देशित, आश्रम सीजन 4, का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार आश्रम 4 दिसंबर 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Also Read: Panchayat 3 से लेकर Aashram 4 तक, OTT पर रिलीज होंगी ये धांसू वेब सीरीज, अभी जान लें तारीख
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर