कुछ समय पहले खबरें आई थी कि परेश रावल फिल्म में काम नहीं करना चाहते. इसके बाद अक्षय कुमार ने इस मुद्दे को लेकर कानूनी रास्ता अपनाया था. यह विवाद मीडिया में खूब चर्चा में रहा और लोगों ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया. लेकिन अब अक्षय कुमार ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया है कि यह कोई प्रचार का तरीका नहीं था, बल्कि मामला वाकई गंभीर था और कानूनी स्तर तक पहुंच गया था.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, “नहीं, ये कोई पब्लिक स्टंट नहीं था. यह मामला सच में कानूनी हो गया था और जब कोई मामला कानूनी हो जाता है तो उसे हल्के में नहीं ले सकते है. हालांकि अब सब कुछ ठीक हो चुका है और अब टीम फिर से एक साथ हो गई है. कुछ समय बाद जल्द ही फिल्म से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.”
उन्होंने यह भी माना कि कुछ समय के लिए हालात थोड़े खराब हो गए थे, लेकिन अब यह टीम एक बार फिर साथ हो गई हैं. इस बीच, सुनील शेट्टी ने भी पुष्टि कर दी है कि परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, “हां, परेश भाई वापस आ गए हैं. मैं बहुत खुश हूं. कभी-कभी नजर लग जाती है लेकिन अब सब ठीक है.”
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: सैयारा और हरि हर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, पहले ही दिन मारी लंबी छलांग
ये भी पढ़ें: Saiyaara ही नहीं, इन फिल्मों की ट्रैजिक लव स्टोरी देख दर्शकों ने छलकाए थे आंसू, चौथी वाली ने तो रोने पर किया था मजबूर