Hera Pheri 3 में परेश रावल के बाद सूर्यकुमार यादव होंगे नए बाबूराव? हरभजन सिंह बोले- वो रिप्लेसमेंट हो…

Hera Pheri 3 में परेश रावल के बाहर होने के बाद नए बाबूराव की तलाश जोरों पर है. इस बीच हरभजन सिंह ने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को अगला बाबूराव बताया है. क्या वो बनेंगे हेरा फेरी 3 का नया चेहरा? आइये बताते हैं.

By Sheetal Choubey | May 29, 2025 4:17 PM
an image

Hera Pheri 3 इस साल की मच अवेटेड फिल्मों से एक है, जिसका इंतजार आंखे बिछाए फैंस कर रहे हैं. फिल्म से एक बार फिर बाबूराव, श्याम और राजू के किरदार की वापसी होने वाली थी, लेकिन हाल ही में खबर आई कि परेश रावल फिल्म से बाहर हो चुके हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए दी. इस ट्वीट के बाद विवादों की लहर आ गई. एक तरह जहां अक्षय कुमार ने उन्हें 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा. तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर नए बाबूराव की तलाश तेज हो गई.

इस बीच अब हरभजन सिंह ने फिल्म के लिए नए बाबूराव का ऐलान किया है और वह और कोई नहीं, बल्कि क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव हैं. हरभजन ने बताया कि सूर्यकुमार अगले रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. उन्होंने आगे क्या कुछ बताया है, आइए जानते हैं.

सूर्यकुमार यादव बनेंगे अगले बाबूराव?

मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हाल ही में ‘हेरा फेरी 3’ के अगले बाबूराव को लेकर बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘सूर्यकुमार यादव बहुत फनी हैं. वो प्रॉपर ‘हेरा फेरी’ वाले एक्टर हैं. अभी मैं कुछ कहूंगा तो कंट्रोवर्सी हो जाएगी. अभी मैं देख रहा हूं कि परेश रावल सर ने फिल्म से एग्जिट किया है. अक्षय भाई मुझ पर केस मत ठोक देना, क्योंकि मुझे पता है, अभी कुछ तो कंट्रोवर्सी चल रही है. मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव अगले स्टार हो सकते हैं, जो परेश रावल सर के जैसी एक्टिंग तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्हें परेश सर के सारे डायलॉग याद हैं. हो सकता है कि वो रिप्लेसमेंट हों. अगर उन्हें काम मिल जाता है, तो मैं 15% मेरा.’

हेरा फेरी 3 के बारे में…

फिल्म में अगले बाबूराव कौन होंगे, इसपर तो अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार फिल्म में अपना किरदार दोहराते जरूर नजर आएंगे. हेरा फेरी 3 के निर्देशन की कमान प्रियदर्शन संभाल रहे हैं. तो वहीं, इसके राइट्स और प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी अक्षय कुमार ने अपने सिर पर ली है.

यह भी पढ़े: Maa Trailer: बेटी के लिए राक्षशों का विनाश करेगी काजोल, ‘मां’ के ट्रेलर में दिखी शैतानी दुनिया की अलग कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version