Hera Pheri 3 Release Date: परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट की कंफर्म! बोले- अगले मानसून…
Hera Pheri 3 Release Date: हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की दोनों किस्त सुपरहिट रही, जिसके बाद फैंस इसके तीसरे पार्ट से भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं. साथ ही दर्शक इसकी रिलीज डेट जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं, जिससे फाइनली बाबूराव यानी परेश रावल ने पर्दा उठा दिया है. आइए बताते हैं कब रिलीज होगी हेरा फेरी 3?
By Sheetal Choubey | April 10, 2025 12:28 PM
Hera Pheri 3 Release Date: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर ‘हेरा फेरी’ अबतक की सबसे ज्यादा पॉपुलर कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिसके दोनों भाग को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. अब दोनों पार्ट्स के सफल होने के बाद फैंस इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान प्रियदर्शन संभाल रहे हैं. इस बीच अब फिल्म में बाबूराव का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने एक फैन के पोस्ट पर जवाब देने के जरिये ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट पर एक बड़ा अपडेट दिया है.
कब रिलीज होगी हेरा फेरी 3?
परेश रावल ने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के री-रिलीज का ट्रेलर सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर एक फैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “हम बाबू भाई मिस्टर तेजा का इंतजार कर रहे हैं.” अब इस कमेंट पर परेश रावल ने जवाब देते हुए लिखा, “जल्द ही! अगले मानसून से पहले!”
अब एक्टर के इस जवाब से नेटिजन्स ने अटकलें लगाने शुरू कर दिया है कि क्या बाबूराव ने ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट पर अपडेट दिया है? ऐसे में कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है. जो कि कुछ इस तरह हैं:
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी साल 2000 में हुई, जो ‘रामजी राव स्पीकिंग’ नाम की एक मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसके बाद साल 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ नाम से सीक्वल रिलीज किया गया, जिसके निर्देशन की कमान नीरज वोरा ने संभाली थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब दर्शकों को इसकी तीसरी किस्त का इंतजार है.