Honey Singh: हनी पाजी ने ‘मैनियक’ में लगाया भोजपुरी तड़का, तो झूम उठे यूपी-बिहार के फैंस, बोले- गर्दा उड़ा दिया…

Honey Singh: बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह का हाल ही में 'मैनियक' गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में सिंगर को भोजपुरी तड़का लगाते देख यूपी और बिहार के फैंस झूम उठे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

By Sheetal Choubey | February 23, 2025 5:45 PM
an image

Honey Singh: मशहूर बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘मैनियक’ बीते दिन 22 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज के 24 घंटे में ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड होने लगा है. साथ ही हनी सिंह के इस गाने ने 1.6 करोड़ व्यूज भी हासिल कर लिए हैं. खास बात यह है कि सिंगर ने इस गाने में भोजपुरी का भी तड़का लगाया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इनमें ज्यादातर यूपी और बिहार वाले दर्शकों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसके अलावा हनी सिंह के ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ का आगाज हाल ही में हुआ है, जो कि अप्रैल तक चलेगा. इसके लिए उनका सबसे पहले कॉन्सर्ट मुंबई में हुआ. इसके बाद 28 फरवरी को लखनऊ में उनका अगला कॉन्सर्ट है.

यहां देखें हनी सिंह का ‘मैनियक’-

‘मैनियक’ में लगा भोजपुरी तड़का

हनी सिंह के ‘मैनियक’ में भोजपुरी तड़का का फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को हनी सिंह ने आवाज दी है. वहीं, इसके बोल लिओ ग्रेवाल ने दिए हैं. जबकि, गाने के भोजपुरी बोल अर्जुन अजनबी ने लिखे हैं और इसे आवाज रागिनी विश्वकर्मा ने दी है. इस गाने को हनी सिंह का साथ ईशा गुप्ता ने फिल्माया है.

फैंस ने दी शानदार प्रतिक्रिया

हनी सिंह के इस गाने पर यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने इस गाने के यूट्यूब वीडियो पर कमेंट करते हुए भोजपुरी में लिखा, “गर्दा उड़ा देहल् भाई.” दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी और पंजाबी पागल कर देने वाला कोलैब है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पूरे बिहार और यूपी की ओर से आप को दिल से धन्यवाद हनी पाजी.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये बंदा अब नहीं रुकने वाला, थैंक्यू पाजी हिट सॉन्ग के लिए.’

यह भी पढ़े: Guru Randhawa: ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए गुरु रंधावा, स्टंट सीन में लगी गंभीर चोट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version