Housefull 5: 18 कलाकारों वाली फिल्म का बजट देख फैंस हुए पागल, सबसे महंगी कॉमेडी मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड
Housefull 5: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5', 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच फैल गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के 18 बड़े कलाकारों को शामिल किया गया है और यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है.
By Shreya Sharma | May 2, 2025 11:59 AM
Housefull 5: साल 2025 के इन चार महीनों में अब तक अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है – ‘स्काई फाॅर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’. असल घटनाओं पर बनाई गई इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने बजट को निकालने में असफल रही. हालांकि अब अक्षय कुमार इस साल की अपनी तीसरी फिल्म बड़े पर्दे पर उतारने के लिए तैयार है. यह उनकी कॉमेडी फिल्म ‘हॉउसफुल’ की पांचवी किस्त है, जिसमें बॉलीवुड के 18 दिग्गज कलाकार शामिल है. आपके गर्मियों की छुट्टी को शानदार बनाने के लिए यह फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है.
300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है फिल्म का बजट
आपको बता दें, 2010 में आई हॉउसफुल फिल्म को 30 करोड़ रुपये, 2012 में हॉउसफुल 2 को 60-65 करोड़ रुपये, 2016 में हॉउसफुल 3 को 90 करोड़ रुपये और 2019 में हॉउसफुल 4 को 75 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. 100 करोड़ के अंदर बनी इन कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन इस फिल्म के पांचवी किस्त के बजट को देख आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में से एक है. एनडीटीवी मूवी के रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को 375 करोड़ रुपये में बनाया गया है, हालांकि मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री केस का लगेगा तड़का
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर दिखाई जाएगी, जो एक किलर कॉमेडी फिल्म है. कॉमेडी के साथ फिल्म में मर्डर की मिस्ट्री के मिश्रण को भी दिखाया गया है. फिल्म में दो पुलिस अफसर संजय दत्त और जैकी श्रॉफ इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने आ रहे है. पुराने कलाकारों के साथ नए कलाकारों की भी इसमें एंट्री हुई है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गित फाकरी, सोनम बाजवा, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और नाना पाटेकर समेत कई कलाकार नजर आने वाले है.