Housefull 5 Climax: केआरके ने रिवील कर दिया कौन है ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ का किलर, कहा- ये एक टॉप क्लास…
Housefull 5 Climax: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' अपने यूनिक डुअल क्लाइमेक्स '5A' और '5B' को लेकर चर्चा में है. फैंस यह जानने को बेताब थे कि असली कातिल कौन है. इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.
By Divya Keshri | June 7, 2025 8:41 AM
Housefull 5 Climax: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे. फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की खास बात इसका यूनिक डुअल-एंडिंग फॉर्मेट है, जिसमें दो अलग-अलग क्लाइमेक्स दिखाए गए और वह है ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’. ऐसे में दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने मिला. ऐसे में एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स केआरके ने रिवील कर दिया कि आखिरकार खूनी कौन है.
केआरके ने रिवील किया हाउसफुल 5 का कौन है किलर?
केआरके ने एक्स पर दो ट्वीट किया है. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरा हिसाब बॉलीवुड को लेकर कभी गलत नहीं होता क्योंकि मैं इनकी रग रग से वाकिफ हूं. मैंने बहुत पहले कहा था कि किलर अभिषेक बच्चन है हाउफुल में और ये सच निकला. हाउसफुल में किलर अभिषेक और चित्रांगदा है. हाउसफुल ए के क्लाइमेक्स का इंतजार है. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हाउसफुल 5 का फाइनल रिजल्ट. असली बेटा- बॉबी देओल. हाउसफुल ए में अभिषेक और फरदीन किलर है. हाउसफुल बी में अभिषेक और चित्रांगदा किलर है. ये एक टॉप क्लास वाहियात फिल्म है. एक स्टार है मेरी तरफ से.
My calculation about bollywood never goes wrong because Main Inki Rag Rag Se Wakif Hun. I said long ago that the killer is Abhishek Bacchan in #Housefull5 and it’s true. Housefull5-B ~ Killer is Abhishek + Chitrangada! Waiting for climax of A.
Final result of #Housefull5! Real Son – Bobby Deol. A ~ Killer, Abhishek + Fardeen Khan! B ~ Killer, Abhishek + Chitrangada! It’s a top class Waahiyat film. 1* from me.
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर 23 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने हाउसफुल 4 (19.08 करोड़ रुपये) और स्काई फोर्स (11.50 करोड़ रुपये) के ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कास्ट बेहद दमदार है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उम्मीद है कि मूवी वीकेंड पर तगड़ी कमाई करेगी. हाउसफुल 5 के रिलीज से एक दिन पहले कमल हासन की मूवी ठग लाइफ रिलीज हुई थी.