Housefull 5: जॉन अब्राहम ने इस शॉकिंग वजह से ठुकराया था हाउसफुल 5, बोले- कहीं और बेहतर…
Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म एडवांस बुकिंग में भी शानदार कमाई कर रही है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जॉन अब्राहम ने इस कॉमेडी ड्रामा को रिजेक्ट किया था.
By Ashish Lata | June 2, 2025 4:19 PM
Housefull 5: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित और अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने प्री सेल्स में काफी अच्छी कमाई की. मूवी ने अब तक 3.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. हाउसफुल 5 एक मर्डर मिस्ट्री है, जो एक लग्जरी क्रूज पर सामने आती है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान और चंकी पांडे जैसे कलाकार हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जॉन अब्राहम ने इस कॉमेडी ड्रामा को रिजेक्ट किया था.
जॉन अब्राहम ने रिजेक्ट की थी हाउसफुल 5
जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि उन्हें हाउसफुल 5 के लिए भी संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने टाइम्स नाउ से कहा, “मुझे हाउसफुल 5 के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन मैंने इसे न करने का फैसला किया. मुझे लगा कि मेरे लिए कहीं और बेहतर जगह आरक्षित है. मैं अक्षय कुमार के साथ गरम मसाला करना पसंद करूंगा.”
एडवांस बुकिंग में हाउसफुल 5 ने कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के अनुसार, हाउसफुल 5 ने अपनी रिलीज की तारीख से पांच दिन पहले ही 25,429 टिकटें बेच दी हैं, जिससे पूरे भारत में 90.88 लाख रुपये की कमाई हुई है. हिंदी में इसका कलेक्शन 36,41,246.75 रुपये है. ब्लॉक की गई सीटों को शामिल करके, फिल्म ने पहले ही 3.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
हाउसफुल 5 के होंगे 2 क्लाइमैक्स
फिल्म रिलीज नजदीक आने के बाद निर्माताओं ने खुलासा किया है कि हाउसफुल 5 दो क्लाइमेक्स के साथ रिलीज होगी. अलग अलग थियेटर्स में अलग मर्डरर दिखेगा. दर्शक हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में से चुन सकते हैं, जिससे भारतीय सिनेमा में यह पहली बार होगा कि कोई फिल्म दोहरे क्लाइमेक्स के साथ रिलीज होगी.