Housefull 5 Lifetime Collection: फुस्स या ब्लॉकबस्टर हुई अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, फिल्म का बजट 220 करोड़, जानें कितनी हुई कमाई
Housefull 5 Lifetime Collection: 220 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘हाउसफुल 5’ ने भारत में कितने करोड़ की कमाई की? जानें अक्षय कुमार की फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
By Sheetal Choubey | July 1, 2025 12:58 PM
Housefull 5 Lifetime Collection: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून को बड़े पर्दे पर एंट्री मारी थी. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं. पहले हफ्ते में फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 127.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन दूसरे हफ्ते से ग्राफ नीचे गिरना शुरू हो गया. तीसरे हफ्ते तक आते-आते कमाई सिंगल डिजिट में पहुंच गई.
ऐसे में फिल्म ने कितना लाइफटाइम कलेक्शन किया, आइए आपको विस्तार में बताते हैं.
हाउसफुल 5 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला हफ्ता: 127.25 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता: 40.85 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता: 12.55 करोड़ रुपये
भारत में कुल कलेक्शन: 182.41 करोड़ रुपये
ओवरसीज औरवर्ल्डवाइड कलेक्शन: 287.24 करोड़ रुपये
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म का बजट 220 करोड़ रुपये बताया गया है. ऐसे में यह साफ है कि ‘हाउसफुल 5’ घरेलू मार्केट में अपनी लागत तक भी नहीं पहुंच पाई. आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने भी इसके कलेक्शन पर गहरा असर डाला. अब फिल्म रेंगते-रेंगते कुल 185 करोड़ तक का ही कलेक्शन कर सकती है, इससे ज्यादा यह दम तोड़ देगी.
ब्लॉकबस्टर या फुस्स?
‘हाउसफुल 5’ को एक एवरेज परफॉर्मर माना जा रहा है. फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तुलना में यह हिस्सा कमजोर साबित हुआ है. ऐसे में अब मेकर्स को पुरानी टीम और तगड़ी स्क्रिप्ट के साथ ‘हाउसफुल 6’ की प्लानिंग करनी चाहिए.