Housefull 5 की सफलता से बॉक्स ऑफिर पर राज कर रहे अक्षय कुमार, इन 3 फिल्मों को अगर नहीं ठुकराते तो आज कहानी कुछ और होती

Housefull 5 की सफलता को अक्षय कुमार इस समय एंजॉय कर रहे हैं. ये उनकी इस साल की तीसरी रिलीज है. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 आई थी. आपको आज उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो उन्होंने ठुकरा दी थी.

By Divya Keshri | June 10, 2025 12:38 PM
an image

Housefull 5: साल 2025 अक्षय कुमार के लिए लकी साबित होने वाला है. हाउसफुल 5 से पहले इस साल उनकी दो फिल्में सिनेमाघरों में आ चुकी है. स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. अब हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में आ चुकी है और तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है और हर दिन नये रिकॉर्ड बना रही है. ये फिल्म इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. चलिए आपको आज उन 3 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें खिलाड़ी कुमार ने रिजेक्ट कर दिया था.

Baazigar

शाहरुख खान, काजोल स्टारर फिल्म बाजीगर आपको याद होगी. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी और ये सुपरहिट हुई थी. मूवी में किंग खान ने नेगेटिव रोल निभाया था. हालांकि ये फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. एक्टर ने नेगेटिव रोल करने से मना कर दिया था.

Sooryavansham

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को फिल्म सूर्यवंशम ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था. दरअसल, फिल्म में एक्टर को एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभानी थी और इस वजह से अक्षय ने ये रोल मना कर दिया. बाद में ये रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया था.

Bhaag Milkha Bhaag

भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के लाइफ पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग को दर्शकों ने काफी सराहा था. हालांकि फिल्म पहले मेकर्स ने अक्षय कुमार को ऑफर किया था, लेकिन उस समय एक्टर वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा शूट कर रहे थे. ये फिल्म तो फ्लॉप हो गई, लेकिन भाग मिल्खा भाग हिट हुई थी. ये फिल्म फरहान अख्तर को मिली थी और उनके अपोजिट सोनम कपूर थी.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version