Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मच अवेटेड कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवी किस्त है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी दमदार रिस्पांस मिला है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कई रिकार्ड्स तोड़ रही है. इस हिट मशीन की असली वजह इसकी मल्टी स्टार कास्ट और दो-दो क्लाइमेक्स है.
हालांकि, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स फिल्म को पहले भाग से कम्पेयर कर रहे हैं. अब इसपर खुद फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने NDTV के साथ एक इंटरव्यू में बात की है. उनका मानना है कि पहले भाग का मुकाबला हो ही नहीं सकता क्योंकि पहला प्यार पहला प्यार ही होता है.
‘आप बराबरी नहीं कर सकते…’
डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने 2025 की इस मेगा रिलीज की तुलना पहले भाग से होने पर कहा, “जब आप पहली फिल्म देखते हैं और जब यह आपकी याद बन जाती है, तो आपको जो रोमांच महसूस होता है और जो उत्साह मिलता है, वह कुछ ऐसा है जिसकी आप बराबरी नहीं कर सकते, इसलिए प्यार की हमेशा तुलना की जाएगी। मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूँ कि आप पलटकर कहें कि 5, 1 से बेहतर था.लेकिन पहला प्यार तो पहला प्यार होता है.”
उन्होंने आगे कहा- हाउसफुल के वफादार प्रशंसक हमेशा बंटे रहेंगे. जबकि कुछ इसे पुरानी यादों में खो जाने वाला मार्ग मानते हैं क्योंकि पहली किस्त ने सभी को हंसा दिया था. कुछ के दिमाग में बस एक ही सवाल दौड़ता रहता है, “इसे जारी रखने की क्या जरूरत है?”
सोशल मीडिया पर मिलने वाले निगेटिव रिएक्शन पर क्या बोले तरुण?
तरुण मनसुखानी ने सोशल मीडिया पर मिल रही नकारात्मक रिएक्शन पर कहा, “यह आपको प्रभावित करता है. यह आपको परेशान करता है. शुरू में, और फिर मुझे लगता है कि मैं सच्चे दोस्तों से घिरा हुआ हूं. मेरे पास सच्चे दोस्तों का एक ग्रुप है जो मुझे जमीन पर रखते हैं और मुझे यह समझने देते हैं कि अच्छे के साथ बुरा भी आता है. यदि आप शोर को दूर रखते हैं और सुनते हैं कि वे क्या कह रहे हैं, तो आप कुछ सीख सकते हैं. जिस लहजे में वे बात कर रहे हैं उसे भूल जाइए. लेकिन अगर वे कुछ कह रहे हैं, तो हो सकता है कि आप कुछ समझ सकें. और फिर शायद, कोई इसे अपनी अगली फिल्म के लिए समझदारी से इस्तेमाल कर सकता है.”
हाउसफुल 5 की बड़ी स्टार कास्ट
हाउसफुल 5 में एक या दो नहीं, बल्कि कलाकार हैं. इनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर