Housefull 5 Worldwide Collection: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ दुनियाभर में हिट या फ्लॉप? दूसरे दिन हुई बाजाफाड़ कमाई

Housefull 5 Worldwide Collection Day 2: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर 'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड दूसरे दिन कमाल कर दिया है. इसी के साथ फिल्म 2025 की 8वीं हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है. ऐसे में जानें फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | June 8, 2025 2:43 PM
an image

Housefull 5 Worldwide Collection Day 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ फाइनली सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हो चुकी है. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित, यह मर्डर मिस्टर कॉमेडी-ड्रामा सुपरहिट ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भर-भरकर धांसू रिस्पांस मिल रहा है. साथ ही कई जगह तो सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल भी हैं. इसकी खास वजह फिल्म की इतनी बड़ी स्टार कास्ट और 2 क्लाइमेक्स हैं. ऐसे में फिल्म ने भारत के साथ-साथ दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया, आइये बताते हैं.

हाउसफुल 5 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ से ओपनिंग ली थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ की शानदार कमाई की. जबकि, तीसरे दिन फिल्म ने शुरूआती 8 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद अब फिल्म की कमाई 55 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है. वहीं, वर्ल्डवाइड इस मूवी ने दूसरे दिन 87.00 करोड़ रुपये कमाए हैं.

2025 की 8वीं हाईएस्ट ग्रोसर बॉलीवुड फिल्म

तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त जैसे 19 से ज्यादा स्टार्स शामिल हैं.

वहीं, यह फिल्म अपनी शानदार रफ्तार के साथ इस साल 2025 की 8वीं हाईएस्ट ग्रोसर बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले इस लिस्ट में पहले नंबर पर छावा (615.39 करोड़) है. दूसरे नंबर पर रेड 2 (176.17 करोड़), तीसरे नंबर पर स्काई फोर्स (134.93 करोड़), चौथे पर सिकंदर (129.95 करोड़), पांचवें पर केसरी 2 (94.30 करोड़), छठे पर जाट (90.34 करोड़) और सातवें पर भूल चूक माफ (68.53 करोड़) ने जगह बनाई है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय कुमार की हॉरर फिल्म में एंट्री? इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version