I Want To Talk Trailer: कुछ दिन पहले ही अभिषेक बच्चन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. अब फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जूनियर बच्चन काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं. ये मूवी शूजित सरकार द्वारा निर्देशित है और सिनेमाघरों में 22 नवबंर को रिलीज होगी. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के 2:28 मिनट के ट्रेलर में क्या है, इसके बारे में बताते हैं.
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के ट्रेलर में क्या है खास
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई देती है. वह कहते हैं, हर स्टोरी का कोई पर्पज या मीनिंग होता है. पर्पज किसे सॉरी बोलना है, जिनको मैंने हर्ट किया है. जहां तक मीनिंग की बात है, मुझे नहीं पता. ट्रेलर में एक्टर अर्जुन के किरदार में दिख रहे हैं. अर्जुन जिसे बोलना काफी पसंद है, लेकिन उसे कोई ऐसी बीमारी होती है, जिसकी वजह से वह बोल नहीं पाता. वहीं, अर्जुन अकेले ही अपनी बेटी को संभालते भी दिखते हैं. ट्रेलर के लास्ट में उनसे कोई पूछता है कि अगर उन्हें लाइफ वापस मिल जाएगी तो वह क्या करना चाहते हैं. इसपर वह कहते हैं, I want to talk.
यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक्स पर ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ट्रेलर पर मीडिया यूजर्स के मिले- जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ट्रेलर बहुत खूबसूरत है. बहुत दिनों बाद शूजित सरकार की फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, शूजित सरकार के पास पास मानवीय कहानियों को सुंदर, सार्थक कल्पना के साथ कहने का एक दुर्लभ मिश्रण है जो आंखों को प्रसन्न करता है. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता. एक अन्य यूजर ने लिखा, दिल को छू लेने वाला ट्रेलर. अभिषेक बच्चन की एक और बेहतरीन प्रस्तुति. फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है. शुभकामनाएं!
Shoojit sircar has a rare blend of telling human stories with beautiful, meaningful imagery to please the eyes.
— Kalaposhakudu/ (@kalaposhakuduu) November 5, 2024
Can't wait to see what he has in store this time.#IWantToTalk out on November 22. pic.twitter.com/fqoALo9EwU
#IWantToTalk heart-touching trailer https://t.co/a5cOviHcrE
— Aashish Palod (@aspalod) November 5, 2024
Yet another finest performance of #AbhishekBachchan's @juniorbachchan is coming 😇
Eagerly waiting to see the film 😎! Best wishes!! pic.twitter.com/71RfZ84Jyu
Brilliant trailer. So looking forward to it. #IWantToTalk @juniorbachchan dir #ShoojitSircar pic.twitter.com/fyAuKUdy4r
— Abhi (@cinephileabhi) November 5, 2024
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर