IFFI 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने रविवार को कहा कि दर्शकों ने उम्र से जुड़ी धारणाओं’ को तोड़ने में मेरी मदद की जिससे विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभाने में आसानी हुई. गोवा के पणजी में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में एक सत्र में बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि किसी भूमिका को निभाने को लेकर कलाकार की आयु को महत्व नहीं देना चाहिए.
रानी मुखर्जी ने फैंस को कहा शुक्रिया
रानी मुखर्जी ने कहा,” मेरे प्रशंसकों ने मुझे प्यार दिया है और वर्षों से मेरे काम को स्वीकार किया है. उन्होंने उम्र संबंधी धारणाओं को तोड़ने में मेरी मदद की है और मैं वादा करती हूं कि 80 वर्ष की आयु तक काम करूंगी. मुझे नहीं लगता कि कलाकार को उसकी उम्र से आंकना चाहिए.” उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारा सिनेमा लोकप्रिय सिनेमा है और आप हर समय पर्दे पर युवाओं को देखना चाहते हैं, क्योंकि यही बात युवाओं को (सिनेमा) जाकर देखने को मजबूर करती है.
आप दिल से युवा हो सकते हैं, लेकिन…
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि यह कलाकारों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि वे इस ‘भ्रम’ में रहें कि वे हमेशा युवा रहेंगे. मुखर्जी ने कहा, ”आप दिल से युवा हो सकते हैं, लेकिन अपनी उम्र को स्वीकार करना और अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाएं स्वीकार करना भी महत्वपूर्ण है ताकि दर्शक आपको स्वीकार कर सकें. इसलिए, यह मेरा हमेशा से एक प्रबुद्ध निर्णय रहा है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ ऐसा दे सकूं जो उनके लिए भी सुखद हो.”
रानी मुखर्जी ने कहा- मुझे 20 वर्ष की उम्र में..
रानी मुखर्जी ने कहा, ”मेरा जीवन का दृष्टिकोण है कि मैं 20 साल पहले जैसी दिखती थीं वैसी ही दिखूं और जीवन भर ऐसी ही दिखती रहूं. अच्छी और स्वास्थ्यकर जीवनशैली अपनाकर इसे कायम रखूं क्योंकि जब पैसे चुकाकर दर्शक आपके काम को देखने आते हैं तब वे एक अच्छा चेहरा देखना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, ”वे आपका पस्त चेहरा नहीं देखना चाहते और इसलिए मैं भी अंतराल लेती हूं और अपना काम करती हूं, क्योंकि इसने पिछले 27 वर्षों से दर्शकों से जोड़े रखा है और मुझे उम्मीद है कि यह सिलसिला अगले 27 वर्षों तक जारी रहेगा.” रानी मुखर्जी ने कहा कि मुझे 20 वर्ष की उम्र में भी पर्दे पर मां का किरदार निभाने में झिझक नहीं हुई. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी तीसरी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में एक मां की भूमिका निभाई थी और मैंने ऐसे किरदार को निभाना जारी रखा. मैंने ‘ता रा रम पम’ में भी दो बच्चों की मां की भूमिका निभाई थी.”
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर