India Wins T20 World Cup: भारत की जीत पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल, सनी देओल बोले- आपने दिल, कप और खुशियां सब जीत ली
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी-20 वर्ल्डकप 2024 फाइनल में सात रनों से हरा दिया. 17 साल बाद भारत की जीत से पूरा देश काफी खुश है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. बॉलीवुड सेलेब्स भी जीत का जश्न मना रहे है.
By Divya Keshri | June 30, 2024 9:54 AM
India Wins T20 World Cup: भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्राफी अपने नाम कर ली. इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हरा दिया. भारत के टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद देशभर में फैंस जश्न मनाने लगे. देश के हर हिस्से से वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें फैंस भारत की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी जीत पर बधाई दी. अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, सनी देओल, कार्तिक आर्यन, काजोल सहित कई अन्य स्टार्स ने टीम के नाम दिल छू लेने वाले पोस्ट लिखे.
कार्तिक आर्यन, सलमान खान ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
सलमान खान ने लिखा, बधाई हो टीम इंडिया. कार्तिक आर्यन ने अपने एक्स पर लिखा, ‘टीम इंडिया, जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. आज विश्व कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए, टीम इंडिया. ऐतिहासिक जीत.’ काजोल ने लिखा, ‘मैं अभी भी चिल्ला रही हूं और अपने चेहरे से स्माइल नहीं हट रही है. बहुत खुश हूं और बहुत गर्व महसूस कर रही हूं! इस मैच में बहुत सारे हीरो ने प्रदर्शन किया. वास्तव में यह एक टीम प्रयास था! #विश्व चैंपियन. आलिया भट्ट ने लिखा, हम जीत गए. खुशी के आंसू, बधाई हो टीम इंडिया. क्या जीत है.
Team India, who refused to surrender 👏🔥 आज वर्ल्ड कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए, TEAM INDIA 🇮🇳 ♥️ Historic WIN🔥 pic.twitter.com/UMod0Ws6t0
सनी देओल बोले- आपने दिल, कप और खुशियां सब जीत ली आज
सनी देओल ने लिखा, बधाई हो मेरी टीम इंडिया, आपने दिल, कप और खुशियां सब जीत ली आज. जावेद अख्तर ने लिखा, “शांत, कूल, केंद्रित, एकजुट और जीतने के लिए दृढ़ संकल्प. हमारा पूरा देश इन लड़कों से बहुत कुछ सीखने के लिए खड़ा है!!! भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई और धन्यवाद.” अजय देवगन ने भारत की जीत पर लिखा, शब्दों में खुशी बयां नहीं की जा सकती! बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया! यह जीत हमारे दिलों में बसी है. इसके अलावा वरुण धवन, अनन्या पांडे, बोनी कपूर, वरुण धवन, जैकी भगनानी सहित कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की.
Words can't describe the joy! Congratulations Team India, you've made history! 🎉🇮🇳 This victory is etched in our hearts♥️#T20WorldCup#INDvSA2024