Indian Idol विनर पवनदीप राजन ICU से आए बाहर, करीबी दोस्त ने हेल्थ अपडेट किया शेयर, बोले- काफी हद…
Pawan Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन इन-दिनों सुर्खियों में है. एक्टर का हाल ही में भयंकर एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था. हालांकि अब सिंगर बिल्कुल ठीक हैं और आईसीयू से शिफ्ट होकर नॉर्मल वॉर्ड में आ गए हैं.
By Ashish Lata | May 8, 2025 9:07 PM
Pawan Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन हाल ही में 5 मई को यूपी के मुरादाबाद के पास एक दुखद कार दुर्घटना में घायल हो गए. पवनदीप, उनके दोस्त और ड्राइवर को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की. अब सिंगर खतरे से बाहर आ गए हैं और उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. दुर्घटना में पवनदीप को गंभीर चोटें आईं, जिसमें उनके पैर, सिर और कंधे में फ्रैक्चर शामिल है.
पवन के करीबी दोस्त ने फोटो की शेयर
अब, गायक के करीबी दोस्तों ने अस्पताल से उनकी तस्वीरें शेयर की हैं. उनके दोस्त गोविंद दिगारी जो एक संगीतकार भी हैं ने हॉस्पिटल की फोटोज शेयर की. इसमें पवन बेड पर लेटे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप सभी के आशीर्वाद से पवन अब काफी ठीक हैं.”
पवनदीप को मुस्कुराता देख फैंस ने किया रिएक्ट
पवनदीप को मुस्कुराता देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “भगवान का शुक्र है पवनदीप भैया की अच्छी खबर मिली और ये मुस्कान देखने मिली… भैया हम सब के आदर्श, रॉकस्टार, प्रेरणा हैं. जल्दी ठीक हो जाओ पवनदीप भैया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा सभी फैंस से रिक्वेस्ट है कि रॉकस्टार पवनदीप राजन को अपनी प्रार्थनाओं में रखें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत दुख होता है हमारे पवन को इस हाल में देखकर… लेकिन विश्वास है कि आप सबके और हमारे प्यार और प्रार्थना ओ से वो जल्दी ही स्वस्थ हो कर लौटेंगे.”