International Women Day: महिलाओं के जज्बे और बहादुरी पर आधारित, ओटीटी की इन 5 फिल्मों को बिंच वॉच करें

International Women Day : इस इंटरनेशनल महिला दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए हम लाए है आपके लिए कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट, जो शक्तिशाली महिलाओं पर आधारित है. मर्दानी से लेकर मैरी कॉम तक बहुत कुछ आप ओटीटी पर देख कर आज के इस दिन को शानदार बना सकते है.

By Sheetal Choubey | March 8, 2025 10:32 AM
an image

International Women Day: महिलाएं हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. ऐसे में इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए आप अपनी महिला मित्र, पत्नी या बेटी के साथ मिलकर ओटीटी पर मौजूद नीचे दिए गए इन पांच फिल्मों को बिंच वॉच करें.

मैरी कॉम

यह फिल्म इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर बनाई आधारित है. 2008 में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम के संघर्षों को दिखाया गया है. इस फिल्म की लीड एक्टर प्रियंका चोपड़ा है. इनके अलावा दर्शन कुमार, सुनील थापा, रजनी बसुमतारी और लिन लैशराम जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उब्लब्ध है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

राजी

यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर केंद्रित है. इसमें एक भारतीय महिला अंडर कवर एजेंट रहती है, जो जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी पुलिस अफसर से शादी करती है. आलिया भट्ट, विक्की कौशल, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर, राजित कपूर और आरिफ जकारिया इस फिल्म के लीड स्टार्स है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते है.

मर्दानी

मर्दानी में मुंबई में हुए क्राइम को दिखाया गया है. एक महिला सीनियर इंस्पेक्टर एक मिशन पर रहती है, जिसमें बाल यौन तस्करी मामले की जांच करने और अपराध को रोकने के लिए माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ती है. 2014 में बनी इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हैं. साथ ही ताहिर राज भसीन, जीशु सेनगुप्ता, अवनीत कौर और प्रियंका शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.

एनएच 10

यह फिल्म एक पति-पत्नी के जीवन पर बनी है. जो सैर करने क्र लिए शहर के बाहर जाते है और एक कुछ खतरनाक लोग उनका पीछा करने लगते है. इसी बीच महिला के पति घायल हो जाते है, जिसे बचाने के लिए महिला उस गिरोह से अकेले लड़ती है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, नील भूपालम, दर्शन कुमार, दीप्ति नवल और रवि झनकल जैसे मुख्य किरदार शामिल हैं. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर आराम से देख सकते है.

नीरजा

यह फिल्म नीरजा भनोट के जीवन पर बनाई गई है, जो एक इंडियन फ्लाइट की पर्सर रहती है. यह फिल्म उनकी कुर्बानी पर बनी है, जिसमे उन्होंने 339 यात्रियों की जान बचाई और खुद शहीद हो गई. फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. यह फिल्म आपको जियोहॉटस्टार पर मिल जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version