बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के घर एसी ठीक करने गए थे राजेश खन्ना
दिवंगत एक्टर इरफान खान ने एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना से जुड़ा एक किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था कि वह जयपुर में टेक्निकल कोर्स की ट्रेनिंग कर रहे और ये पूरा करने के बाद वह मुंबई आ गए थे. इस दौरान काम के सिलसिले में उन्हें फील्ड पर जाना पड़ता था. एक बार उन्हें सुपरस्टार राजेश खन्ना के घर उनक एसी ठीक करने के लिए जाना पड़ा था. एक्टर ने बताया था, “मुझे याद है कि किसी भाई ने उनके घर का डोर खोला था और मुझे पूछा था कौन. इसपर मैंने कहा था एसी ठीक करने वाला और ऐसे उनके घर के अंदर मुझे एंट्री मिली थी.”
इन फिल्मों में इरफान खान की दिखी थी दमदार एक्टिंग
इरफान खान ने कई फिल्मों में काम किया था, जिसमें मकबूल, स्लमडॉग मिलियनेयर, द नेमसेक, लाइफ इन ए मेट्रो, द लंचबॉक्स, जुरासिक वर्ल्ड जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल है. कुछ फिल्मों में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें अवॉर्ड भी दिलाई थी. इसमें द लंचबॉक्स, लाइफ ऑफ पाई, पान सिंह तोमर, लाइफ इन एक मेट्रो, अंग्रेजी मीडियम शामिल है. लाइफ ऑफ में इरफान ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया था, जो समुद्र में फंस जाता है. हालांकि वह हिम्मत नहीं हारता. वहां से वह बच निकलता है और अपने बचने की अविश्वसनीय कहानी सुनाता है. फिल्म ने कई अकादमी पुरस्कार जीते थे.
यह भी पढ़ें- 11 Years of Lunch Box: दो अजनबी लोगो की जिंदगी को जोड़ने वाले लंच बॉक्स की खूबसूरत कहानी