क्या सच में तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं मीरा राजपूत? जानिए इस सवाल पर क्या बोलीं शाहिद कपूर की पत्नी

Is Shahid Kapoor wife mira rajput pregnant: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्‍नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन मीरा अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर AskMeAnything सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बिंदास तरीके से जवाब दिया. वहीं, एक यूजर ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 1:48 PM
feature

Is Shahid Kapoor wife mira rajput pregnant : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्‍नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन मीरा अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर AskMeAnything सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बिंदास तरीके से जवाब दिया. वहीं, एक यूजर ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

दरअसल, AskMeAnything सेशन में मीरा राजपूत से फैंस ने उनके पसंदीदा खाने से लेकर पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन्स तक कई सवाल किए. इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा, क्या वे तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं? इसके जवाब में उन्होंने लिखा, नहीं. साथ ही हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया. उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि मीरा राजपूत और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी और दोनों की एक बेटी और एक बेटा है. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी में गिनी जाती है. वहीं, दिवाली के समय शाहिद ने मीरा के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब पसन्द किया था.

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ‘सर्दियों की बरसात शाम में और क्या चाहिए.’ तसवीर में मीरा और शाहिद ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे. ये क्यूट सी सेल्फी एक्टर ने लिया था, जिसमें मीरा उनके सीने पर सिर रखे दिखीं. मीरा ने मास्क लगा रखा था और उनकी डायमंड रिंग दिख रही थी.

शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए क्रिकेट सीख रहे हैं और इसमें वो एक क्रिकेटर की भूमिका में होंगे. गौरतलब है कि शाहिद की अपकमिंग फिल्म जर्सी एक तेलुगू फिल्म का रिमेक है. इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननौरी ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version