Jaat Box Office Collection Day 40: ‘जाट’ की कमाई कछुए जैसी रफ्तार से आगे बढ़ी, 40वें दिन की रिपोर्ट आई सामने
Jaat Box Office Collection Day 40: फिल्म ‘जाट’ अब सिनेमाघरों में अपने आखिरी पड़ाव पर है. सनी देओल की फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और रेड 2 के आने के बाद इसकी कमाई में गिरावट आ गई. अब 40वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की, यहां जानिए.
By Divya Keshri | May 20, 2025 10:28 AM
Jaat Box Office Collection Day 40: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ अब सिनेमाघरों में अपने अंतिम पड़ाव में है. फिल्म अब कछुए चाल की तरह बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. रिलीज के दिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला. सनी के फैंस ट्रक में भर-भरकर सिनेमाघरों में उनकी मूवी देखने के लिए पहुंचे. मूवी में रणदीप ने सनी को कड़ी टक्कर दी और स्क्रीन पर छा गए. इस मूवी में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर भी हैं. 40वें दिन फिल्म का क्या हाल है, आपको बताते हैं.
40वें दिन जाट ने की मामूली कमाई
फिल्म जाट कमाई के मामले में अब अपने अंतिम चरण में है. फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा कम हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 40वें दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये का किया है. हालांकि बहुत कम ही उम्मीद है कि ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा. टोटल कलेक्शन मूवी ने 88.56 करोड़ का किया है.