Jaat Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रेंग- रेंगकर चल रही सनी देओल की जाट, 100 करोड़ क्लब में एंट्री से बहुत दूर, जानें कुल कमाई

Jaat Box Office Collection: जाट ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार स्लो हो गई है. सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह की फिल्म 10 अप्रैल रिलीज हुई थी. आइए आपको 45-46 दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | May 26, 2025 11:35 AM
an image

Jaat Box Office Collection: साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनी के निर्देशन में बनी जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर ने काम किया हैं. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने शुरुआती दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की और कुछ दिनों बाद भी इसके कलेक्शन में गिरावट आ गई. फिल्म अब सिर्फ नाम मात्र कमाई कर रही है. फिल्म के 45-46 दिन का कलेक्शन सामने आया है, जो बहुत ही कम है.

जाट की कमाई पर लगा विराम

जाट का अब सिनेमाघरों में खेल खत्म हो गया है. कुछ दिन ही बचे हुए है जब मूवी थिएटर्स में कमाई करना बंद कर देगी. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, सनी देओल की जाट ने 45-46 दोनों दिनों में सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई पर अब बहुत जल्द फुल स्टॉप लगने वाला है. नेट कलेक्शन मूवी ने अबतक 88.61 करोड़ रुपये का कर लिया है.

जानें जाट का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Jaat Collection Week 1- 61.65 करोड़
  • Jaat Collection Week 2- 19.1 करोड़
  • Jaat Collection Week 3- 6.32 करोड़
  • Jaat Collection Day 23- 0.08 करोड़
  • Jaat Collection Day 24- 0.13 करोड़
  • Jaat Collection Day 25- 0.22 करोड़
  • Jaat Collection Day 26- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 27- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 28- 0.08 करोड़
  • Jaat Collection Day 29- 0.08 करोड़
  • Jaat Collection Day 30- 0.05 करोड़
  • Jaat Collection Day 31- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 32- 0.15 करोड़
  • Jaat Collection Day 33- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 34- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 35- 0.07 करोड़
  • Jaat Collection Day 36- 0.06 करोड़
  • Jaat Collection Day 37- 0.02 करोड़
  • Jaat Collection Day 38- 0.02 करोड़
  • Jaat Collection Day 39- 0.02 करोड़
  • Jaat Collection Day 40- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 41- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 43- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 44- 0.1 करोड़
  • Jaat Collection Day 45-46- 0.1 करोड़

नेट कलेक्शन- 88.61 करोड़

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version